• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kotputli Borewell Accident: चेतना की जिंदगी से जंग जारी...अब बारिश बनी मुसीबत, बस कुछ फीट दूरी पर रैट माइनर्स

कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना को 5वें दिन भी नहीं निकाला जा सका। बारिश ने भी रेस्क्यू में खलल डाला।
featured-img

Kotputli Borewell Accident: (हिमांशु सेन): कोटपूतली में बोरवेल में फंसी तीन साल की चेतना को 5वें दिन भी नहीं निकाला जा सका। NDRF की टीम के साथ अब रैट माइनर्स भी बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए 165 फीट का गड्ढा खोद लिया गया है, अब बच्ची तक पहुंचने के लिए टनल बनाई जा रही है, मगर गुरुवार रात बारिश होने की वजह से इसमें अवरोध हुआ।

बच्ची से कुछ फीट दूरी पर बचाव दल

कोटपूतली की चेतना पिछले पांच दिनों से बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। चेतना बोरवेल में करीब 120 फीट की गहराई पर फंसी हुई है, चेतना को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर 165 फीट का गड्ढा खोदा गया है। गड्ढे की खुदाई गुरुवार को पूरी हो गई। इसके बाद अब बच्ची तक पहुंचने के लिए टनल बनाई जा रही है। बच्ची को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए अब रैट माइनर्स की टीम भी पहुंच गई है।

बारिश ने डाला रेस्क्यू में अवरोध

चेतना को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 5वें दिन भी जारी रहा। हालांकि गड्ढा खोदने के बाद जब बच्ची तक पहुंचने के लिए टनल की खुदाई शुरू की गई तो रात को हल्की बारिश होने लगी। जिसकी वजह से रेस्क्यू में अवरोध पैदा हुआ। हालांकि कुछ देर बाद फिर बच्ची तक पहुंचने के लिए टनल की खुदाई शुरू कर दी गई। रैट माइनर्स बच्ची तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

5 दिन से भूखी-प्यासी तीन साल की चेतना

3 साल की मासूम चेतना पिछले पांच दिन से बोरवेल में फंसी हुई है, वह 120 फीट गहराई पर है। हादसे के पहले ही दिन से ऑक्सीजन पाइप के जरिए चेतना तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। मगर नन्ही सी चेतना पिछले पांच दिनों से भूखी प्यासी है, मंगलवार को कैमरे में उसके हाथ हिलते नजर आए थे। मगर मंगलवार के बाद कैमरे में उसका कोई मूवमेंट नहीं दिखा है। अधिकारी भी बच्ची की हालत पर कुछ कहने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान से था मनमोहन सिंह का खास नाता, आखिरी बार यहां से पहुंचे थे राज्यसभा...जानें क्यों बीजेपी ने नहीं उतारा था उम्मीदवार

यह भी पढ़ें: Jhalawar: मोबाइल REEL के लिए दांव पर लगा दी बेटे की जान...अब गिरफ्त में सनकी बाप !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो