• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kotputli: कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची तक पहुंचाई ऑक्सीजन, कैमरे में दिखा बच्ची का मूवमेंट..रेस्क्यू जारी

कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची का रेस्क्यू जारी है। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। खुदाई की जा रही है।
featured-img

Kotputli borewell accident: हिमांशु सैन. राजस्थान में फिर एक जिंदगी बोरवेल में फंस गई। कोटपूतली के (Kotputli borewell accident) कीरतपुरा गांव की तीन साल की मासूम चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। जिसे निकालने के लिए जिला प्रशासन की टीम मौके पर मुस्तैद है...बच्ची के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है, अब बच्ची तक पहुंचने के लिए समानातंर खुदाई की जा रही है।

15 फीट गहराई पर थी, अब नीचे गिरी

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है। कैमरा भी डाला गया है, जिसमें बच्ची का मूवमेंट नजर आया है। इसके अलावा बच्ची तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास समानांतर खुदाई का काम भी चल रहा है। इस बीच सामने आया है कि पहले बच्ची 15 फीट की गहराई पर गिरी थी। मगर अब वह और नीचे चली गई है।

बस हमारी बच्ची हमारे पास आ जाए- मां

तीन साल की मासूम चेतना के बोरवेल में गिरने के बाद से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची की मां का कहना है कि बच्ची सही सलामत वापस आ जाए, भगवान से बस यही प्रार्थना है। मां का कहना है कि सभी लोग बाहर ही बैठे हुए थे। बच्ची वहीं पर बड़ी बहन के साथ खेल रही थी, पता नहीं अचानक कैसे उसका संतुलन बिगड़ा और वह बोरवेल में गिर गई।

700 फीट गहरा बोरवेल, अभी खोला था

कोटपूतली के कीरतपुरा के बडियाली की ढाणी में जिस बोरवेल में बच्ची फंसी है, यह बोरवेल करीब 700 फीट गहरा बताया जा रहा है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि कुछ घंटों पहले ही इस बोरवेल से पाइप निकाला गया था। मरम्मत के बाद दोबारा पाइप डालना था, इससे पहले ही दोपहर दो बजे के करीब बोरवेल में बच्ची गिर गई। घर वालों को जैसे ही बच्ची के बोरवेल में गिरने का पता लगा, पहले तो उन्होंने ही बच्ची को निकालने की कोशिश की। फिर प्रशासन को सूचना दी। फिलहाल बच्ची को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें: Kotputli: कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम... 3 साल की चेतना को बचाने के प्रयास जारी

यह भी पढ़ें: Tonk: बीजेपी वाले बदमाश हैं... समरावता कांड पर उठाए गंभीर सवाल... जानिए क्या बोले कांग्रेस के नेता?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो