Kotputli Borewell Accident Live Update: राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की खबर आई है। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। कोटपूतली में प्रशासन ने बचाव कार्य तेज कर दिया है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए सभी संसाधन जुटाए गए हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य (Kotputli Borewell Accident Live Update) में सहयोग कर रहे हैं।
बोरवेल में बालिका के गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारियां
December 23, 2024 9:16 PM
बोरवेल में बालिका के गिरने के मामले में, ऑक्सीजन पाइप 150 फीट तक पहुंचा दी गई है। 150 फीट पर हल्की गीली मिट्टी पाई गई है, जबकि उससे नीचे दलदल होने की संभावना है। रेस्क्यू के लिए देसी जुगाड़ के तहत छतरी बनाकर बचाव कार्य शुरू करने की तैयारी है। गड्ढे में L-बैंड के बाद रिंग डाली गई है, और टीम को जल्द ही सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी में जुटे नेता और अधिकारी
December 23, 2024 8:54 PM
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक हंसराज पटेल, एसपी राजन दुष्यंत, और एडीएम ओपी सहारण लगातार मामले की निगरानी कर रहे हैं। सभी अधिकारी और नेता बचाव कार्य की प्रगति पर ध्यान दे रहे हैं।
बोरवेल से चेतना को निकालने के लिए देसी जुगाड़ का सहारा
December 23, 2024 8:33 PM
चेतना को बोरवेल से निकालने के लिए देसी जुगाड़ का सहारा लिया जा रहा है। कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बचाने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बचाव कार्य में सबसे पहले देसी जुगाड़ की मदद ली जा रही है, जबकि खुदाई के लिए JCB पहले से तैयार है। आवश्यकता पड़ने पर तुरंत खुदाई शुरू की जाएगी।
टीकाराम जूली बोले- मासूम बालिका की कुशलता की कामना करता हूं
December 23, 2024 7:40 PM
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी की चार वर्षीय बेटी के 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरने की घटना पर मंत्री टीकाराम जूली ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी से फोन पर वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। जूली ने कहा कि प्रशासन और बचाव दल मौके पर है, और ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की प्रार्थना की।
हनुमान बेनीवाल बोले- प्रशासन से की बात, बचाव कार्य तेजी से जारी
December 23, 2024 7:33 PM
कोटपूतली तहसील के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी की चार वर्षीय बेटी के 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरने की घटना पर हनुमान बेनीवाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर जानकारी ली। बेनीवाल ने कहा कि प्रशासन और बचाव दल मौके पर हैं, और ईश्वर से बालिका की कुशलता की प्रार्थना की।
आर्यन को बचाने वाली SDRF टीम अब चेतना का करेगी रेस्क्यू
December 23, 2024 7:32 PM
हाल ही में दौसा में बोरवेल में गिरे आर्यन को तीसरे दिन SDRF टीम ने बाहर निकाला था, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई थी। अब वही SDRF टीम कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय मासूम चेतना को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर चिकित्सा विभाग ने उठाए महत्वपूर्ण कदम
December 23, 2024 6:40 PM
कोटपूतली बोरवेल हादसे में ऑक्सीजन का एक सिलेंडर एक घंटे में समाप्त हो रहा है, लेकिन चिकित्सा विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर 20 सिलेंडर स्टैंडबाई पर रखे हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्ची को निरंतर ऑक्सीजन मिलती रहे और बचाव कार्य में कोई रुकावट न आए।
जलदाय मंत्री ने घटना को बताया अत्यंत दु:खद:
December 23, 2024 6:25 PM
राजस्थान में इससे पहले भी बोरवेल में मासूम के गिरने की घटना सामने आई थी। कोटपूतली में हुई इस घटना के बाद सरकार सहित प्रशासन से जुड़े तमाम बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। इस घटना पर जलदाय मंत्री को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''सभी प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील करता हूं कि मासूम बेटी को जल्द से जल्द बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
विधायक-एसपी पहुंचे घटनास्थल पर
December 23, 2024 6:19 PM
बता दें कोटपूतली के किरतपुरा में बोरवेल में बच्ची के गिरने की खबर आने के बाद से तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे है। एएसपी वैभव शर्मा काफी देर पहले से मोर्चा संभाले हुए हैं। इस घटना की सूचना पर अब विधायक हंसराज पटेल और एसपी राजां दुष्यंत भी मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल SDRF ने मोर्चा संभाल रखा है। कैमरे में बच्ची का मूवमेंट दिख रहा है। बच्ची करीब 150 फीट फंसी है।
कोटपूतली हादसे पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने की अपील
December 23, 2024 6:14 PM
कोटपूतली में तीन वर्षीय मासूम चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि बिटिया सुरक्षित बाहर निकले और उसके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति मिले। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि मासूम को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें और उसे जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
सासंद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों से की बात
December 23, 2024 6:10 PM
कोटपूतली में 3 साल की बच्ची चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''कोटपूतली तहसील के कीरतपुरा बड़ियाली गांव में भूपसिंह चौधरी की चार वर्ष की बेटी 700 फिट गहरे बोरवेल में गिर जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद मैने प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की है,प्रशासन व बचाव दल मौके पर है। ईश्वर से मासूम बालिका की कुशलता की कामना करता हूं।''
जलदाय मंत्री ने घटना को बताया अत्यंत दु:खद:
December 23, 2024 5:52 PM
राजस्थान में इससे पहले भी बोरवेल में मासूम के गिरने की घटना सामने आई थी। कोटपूतली में हुई इस घटना के बाद सरकार सहित प्रशासन से जुड़े तमाम बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। इस घटना पर जलदाय मंत्री को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''सभी प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील करता हूं कि मासूम बेटी को जल्द से जल्द बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
Kotputli Borewell Accident Live: कैमरे में दिखा बच्ची का मूवमेंट...
December 23, 2024 5:49 PM
कोटपूतली के कीरतपुरा के बडियाली की ढाणी में जिस बोरवेल में बच्ची फंसी है, यह बोरवेल करीब 700 फीट गहरा बताया जा रहा है। बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है। कैमरा भी डाला गया है, जिसमें बच्ची का मूवमेंट नजर आया है। इसके अलावा बच्ची तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास समानांतर खुदाई का काम भी चल रहा है।