Kotputli: चेतना से अब कुछ ही फीट दूर रेस्क्यू टीम ! दावा- यह राजस्थान का सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन
Kotputli Borewell Accident: हिमांशु सेन. कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना की जिंदगी से जंग 7वें दिन भी जारी है। (Kotputli Borewell Accident) तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक तीन साल की मासूम बच्ची को 130 फीट की गहराई से बाहर नहीं निकाला जा सका है। हालांकि आज प्रशासन की ओर से फिर बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम बच्ची के काफी करीब पहुंच गई हैं और जल्द चेतना को निकाला जा सकता है।
चेतना से कुछ फीट दूरी पर रेस्क्यू टीम !
कोटपूतली में तीन साल की चेतना पिछले 7 दिनों से बोरवेल में फंसी हुई है। वह करीब 130 फीट की गहराई पर अटकी हुई है। हादसे वाले दिन से ही रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हैं, मगर अभी तक बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका है। अब बच्ची को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा गया है, जिससे बच्ची तक पहुंचने के लिए 10 फीट की टनल खोदी जा रही है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि बच्ची से अब वह कुछ फीट की दूरी पर ही हैं।
राजस्थान का सबसे मुश्किल ऑपरेशन !
कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना का रेस्क्यू ऑपरेशन राजस्थान का सबसे लंबा और मुश्किल ऑपरेशन बनता दिख रहा है। 7 दिन में प्रशासन की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को बाहर निकालने में नाकाम रहीं। पहले देसी जुगाड़ से बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश हुई, बच्ची को 30 फीट ऊपर खींच भी लिया गया। इस प्रयास के विफल होने के बाद समानांतर गड्ढा खोदा गया, जिसके जरिए अब बच्ची तक पहुंचने की कोशिश चल रही है।
7 दिन से भूखी चेतना, देरी पर उठे सवाल
तीन साल की चेतना सात दिन से बोरवेल में फंसी है, प्रशासन उस तक ऑक्सीजन तो पहुंचा रहा है। मगर सात दिन से चेतना बिल्कुल भूखी-प्यासी है। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन में सात दिन लग जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों सहित अन्य लोगों का कहना है कि अगर हादसे वाले दिन ही ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरु हो जाता, तो शायद अब तक बच्ची को निकाल लिया गया होता। हालांकि प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार ही चल रहा है।
यह भी पढ़ें: 6 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना, मां की मार्मिक अपील - अपनी बेटी समझकर ही निकाल दो
यह भी पढ़ें: Jaisalmer: "क्या है सरस्वती नदी का रहस्य?" जैसलमेर में ट्यूबवेल से फूटा पानी... जानिए पूरी कहानी!
.