राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भयंकर टक्कर... ड्राइवर की जान गई, नागौर भजन मंडली के 4 कलाकारों की जिंदगी दांव पर!

Delhi-Mumbai Expressway accident:कोटा जिले में बने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर (Delhi-Mumbai Expressway accident) गुरुवार को रामगंजमंडी के लसूडिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज गति में चल रही टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार के परखच्चे उड़...
04:17 PM Oct 10, 2024 IST | Arjun Arvind

Delhi-Mumbai Expressway accident:कोटा जिले में बने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर (Delhi-Mumbai Expressway accident) गुरुवार को रामगंजमंडी के लसूडिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज गति में चल रही टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की जानकारी

रामगंजमंडी थाना अधिकारी रामनारायण भांवरिया ने मीडिया को जानकारी दी कि हादसे में शामिल सभी लोग नागौर जिले के निवासी हैं और कलाकार हैं। वे मध्यप्रदेश के उज्जैन में किसी कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना घटी।

थाना अधिकारी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पहले रामगंजमंडी अस्पताल और फिर झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर किया गया। घायल व्यक्तियों की उम्र 35 से 40 साल के बीच है। मृतक टैक्सी चालक बाबूलाल जाखड़ की पहचान की गई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें:क्यों बोले गृहमंत्री बेढ़म...'मेरी भैंस बीमार है'? जानिए इस अनोखे किस्से की पूरी कहानी!"

Tags :
Artists InjuredDelhi Mumbai Expressway AccidentFatal Accidentkota accident newsKota Districtkota news in hindileatest kota newsRajasthan Kota newsTaxi Accident
Next Article