राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota University News: खाली मटके लेकर कुलपति के दफ्तर पहुंचे प्यासे छात्र, कई मांगों को लेकर दिया वीसी को ज्ञापन...

Kota University News: कोटा। कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों ने पानी की समस्या को लेकर हंगामा कर दिया। कोटा विश्वविद्यालय में भीषण गर्मी के समय भी ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से परेशान छात्रों ने विश्वविद्यालय (Kota University...
10:30 PM May 15, 2024 IST | Bodhyani Sharma

Kota University News: कोटा। कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों ने पानी की समस्या को लेकर हंगामा कर दिया। कोटा विश्वविद्यालय में भीषण गर्मी के समय भी ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से परेशान छात्रों ने विश्वविद्यालय (Kota University News) के वीसी यानि कुलपति के कक्ष में जाने की कोशिश की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी के महानगर मंत्री पुलकित गहलोत और अन्य छात्रों ने वीसी रूम में घुसने की कोशिश की जिससे सुरक्षाकर्मियों की बीच धक्का - मुक्की भी हुई थी। इसके बाद वीसी के रूम के बाहर ही धरना भी दिया गया। छात्रों ने कहा कि वो पीने के पानी समेत अन्य कई समस्याओं का ज्ञापन वीसी को सौंपेंगे।

क्यों आंदोलन पर उतरे विश्वविद्यालय के छात्र?

कोटा विश्वविद्यालय में पिछले कुछ समय से पीने के पानी की समस्या (Kota University News) से जूझ रहे छात्रों ने अपनी मांग को आंदोलन की शक्ल देकर बुधवार को कुलपति के समक्ष ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। छात्रों के इस आंदोलन का नेतृत्व एबीवीपी के महानगर मंत्री पुलकित गहलोत ने किया। उनके साथ छात्रों ने खाली मटके और बोतलें लेकर कुलपति के दरवाजे के सामने प्रदर्शन किया। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिया जिसमें छात्राओं के लिए बने कॉमन रूम पर लगे ताले खोलने और कैंटीन को फिर से शुरू करने को लेकर भी ज्ञापन में लिखा गया।

क्या कहा एबीवीपी के महानगर मंत्री ने

कोटा विश्वद्यालय में समस्याओं की बात करते हुए एबीवीपी के महानगर मंत्री पुलकित गहलोत (Kota University News) ने कहा कि हदोती क्षेत्र के सबसे बड़े विश्वविद्यालय होने के बावजूद यहाँ अभी तक मूलभूत सुविधाओं को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है ये दुखद है। विश्वविद्यालय को शुरू हुए 21 साल हो गए हैं इसके बाद भी यहाँ पानी तक की उचित व्यवस्था नहीं है। 1500 विद्यार्थी यहाँ रोज पढ़ने के लिए आते - जाते हैं। इसके बावजूद वो पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवाया है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी के अलावा छात्राओं के लिए बनाए गए कॉमन रूम पर ताले लगे हैं उनको उस सुविधा से क्यों वंचित रखा जा रहा है? कैंटीन को बंद हुए भी बहुत समय हो गया है, उसके लिए भी लिखित ज्ञापन कार्यवाहक कुलपति को दिया जाएगा।

अब आगे क्या?

छात्रों ने ज्ञापन देने के लिए जबर्दस्ती करते हुए कुलपति के दफ्तर के अंदर जाने का प्रयास (Kota University News) किया परंतु सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और दरवाजा बंद किया। छात्रों ने कहा कि जब तक पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं होती तब तक प्रशासन को चाहिए कि वो पानी के कैम्पर की व्यवस्था करे और अन्य सुविधाओं के लिए भी कार्यवाही प्रारम्भ करे। छात्रों ने कहा कि जब तक प्रशासन इसको लेकर जवाब नहीं देता है तब तक ये आंदोलन रोज होगा और जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : Khetari RajasthanFirst Ground Report: नीमकाथाना की कॉपर माइन में हुए हादसे से....

Tags :
Kotakota hindi newsKota University Newsकोटाकोटा ताज़ा ख़बरकोटा न्यूज़कोटा राजस्थानकोटा विश्वविद्यालय
Next Article