Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन टनल ढही, एक की मौत...साथी मजदूरों ने बचा लीं तीन जिंदगियां
Kota Tunnel Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान कोटा में बड़ा हादसा हो गया। (Kota Tunnel Accident) यहां निर्माणाधीन सुरंग रात को अचानक ढह गई, सुरंग ढहने से चार मजदूर मलबे में दब गए। इनमें एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूरों को साथी मजदूरों ने कड़ी मशक्कत कर बचा लिया। हालांकि मलबे में दबने से तीनों मजदूर गंभीर घायल हुए हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक्सप्रेस वे की सुरंग ढही, एक की मौत
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान कोटा में रामगंजमंडी के मोडक के पास निर्माणाधीन सुरंग में हादसा हो गया। शनिवार रात सुरंग का कुछ हिस्सा अचानक ढह गया, उस वक्त यहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। अचानक मलबा ढहने से मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और चार मजदूर मलबे में दब गए। इनमें एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथी मजदूरों ने बचा लीं तीन जिंदगियां
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की सुरंग में जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मजदूर ब्रीफिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुरंग का एक हिस्सा ढह गया और चार मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। मगर हादसे के बाद साथी मजदूर घबराए नहीं। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मलबे को हटाना शुरू किया और तीन जिंदगियां बचा लीं। हालांकि मलबे से निकाले गए तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। जिसके चलते इन्हें तुरंत मोडक CHC ले जाया गया, जहां घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
NHAI ने ली टनल हादसे की जानकारी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की टनल में हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है, जो उत्तराखंड के देहरादून का बताया जा रहा है, पुलिस ने मृत मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। फिलहाल NHAI की ओर से टनल में हुए हादसे की जांच की जा रही है।
मुकंदरा रिजर्व के पास बन रही टनल
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के पास 8 लेन वाली ग्रीन ओवरपास टनल बन रही है। जिसकी लंबाई करीब 4.9 किलोमीटर है। यह टनल साउंडप्रूफ होने के साथ वाटरप्रूफ होगी। बताया जा रहा है कि इस टनल के निर्माण में आस्ट्रेलिया की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। टनल में सेंसर भी होंगे, जिससे वाहनों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा सकेगी। सुरंग के निर्माण की डेडलाइन 2025 तक है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?
यह भी पढ़ें: Tonk: 'मंत्रियों के घर का सामान तुड़वाओ, हम चंदा कर 50 लाख दे देंगे' समरावता में भाजपा पर बरसे प्रहलाद गुंजल
.