• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota Train Cancellation News: कोटा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, रेल रूट चार्ट देखकर घर से निकलें यात्री

Kota Train Cancellation News कोटा: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में कई ट्रेनें निरस्त (Train cancelled) रहने वाली हैं। ट्रैक पर काम चलने के चलते रेलवे ने कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों को कैंसिल...
featured-img

Kota Train Cancellation News कोटा: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में कई ट्रेनें निरस्त (Train cancelled) रहने वाली हैं। ट्रैक पर काम चलने के चलते रेलवे ने कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ट्रेन कैंसिल होने पर इस रूट से यात्रा करने वालों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ऐसे में अगर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेल रूट चार्ट देखकर ही घर से निकलें।

रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए नॉनइंटरलॉकिंग कार्य

जबलपुर एवं भोपाल मंडल के मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण के लिए नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली यात्री गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Kota Train Cancellation News ) ने कहा, "इस संबंध में संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, 139 कंट्रोल ऑनलाइन प्राप्त कर अपनी यात्रा करें।"

ये हैं वाया कोटा निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

  1.  गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 4 जुलाई और गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त की गई है।
  2. गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 3 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई और गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

वाया कोटा उधना-छपरा-वडोदरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

वहीं, दूसरी ओर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे यात्राओं के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। रेलवे ने इसका रूट भी तैयार कर दिया है। कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एवं अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के मकसद से स्पेशल गाड़ी संख्या 09041/09042 वाया कोटा, उधना-छपरा-वडोदरा के बीच 2.2 ट्रिप चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और बयाना स्टेशनों से होकर आएगी और जाएगी।

कब कहां पहुंचेगी ट्रेन?

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा, "गाड़ी संख्या 09041 उधना से छपरा स्पेशल ट्रेन 2 ट्रिप के लिए 30 जून और 7 जुलाई को उधना स्टेशन से रात 10 बजे चलकर अगले दिन कोटा सुबह 9:30 बजे, सवाई माधोपुर 11:05 बजे, गंगापुरसिटी 12:20 बजे, बयाना दोपहर 14:50 बजे और तीसरे दिन सुबह 9 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09042 छपरा से वडोदरा स्पेशल ट्रेन को 2 ट्रिप के लिए 2 ओर 9 जुलाई को छपरा स्टेशन से दोपहर 12 बजे चलकर अगले दिन बयाना सुबह 6:20 बजे, गंगापुरसिटी 7:59 बजे, सवाई माधोपुर 9:05 बजे, कोटा 10:30 बजे और शाम 7 बजे वडोदरा स्टेशन पहुंचेगी।"

ट्रेन में कोच

कोटा रेल मंडल अधिकारी के मुताबिक, इस गाड़ी में 14 स्लीपर श्रेणी, 3 जनरल श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री स्पेशल ट्रेन के समय और ठहराव की सभी जानकारी के लिए, NTES या रेल मदद 139 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कोटा रेल मंडल वाणिज्य प्रबंधक मालवीय ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: बांसवाड़ा में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में 8 लाख में हुआ था सौदा, 15 आरोपियों के खिलाफ FIR

ये भी पढ़ें: "अब किसी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त..." जोधपुर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक, बोले- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो