• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: मैं चोर नहीं...मां से मांगी माफी ! सुसाइड से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर बताई क्या सच्चाई?

कोटा में एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और फिर जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
featured-img

Kota Suicide Case: कोटा में एक युवक की मौत सवालों में घिरती दिख रही है। इस युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, (Kota Suicide Case) मगर इससे पहले युवक ने सोशल मीडिया पर इसकी वजह भी बता दी। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि वह चोर नहीं है और झूठे आरोपों से परेशान होकर जान दे रहा है। उसने अपनी मां से भी माफी मांगी और फिर सुसाइड कर लिया।

युवक ने जहर खाने से पहले बयां किया दर्द !

कोटा में मोबाइल चोरी का आरोप लगने के बाद एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस हर एंगल से युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

मैं चोर नहीं..मां से माफी और आत्महत्या

यह मामला कोटा के चेचट कस्बे का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में युवक ने एक लड़की पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में बताया कि वह चोर नहीं है, उस पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया गया है। उसका मोबाइल भी पुलिस के पास है। युवक ने वीडियो में अपनी मां के नाम भी संदेश रिकॉर्ड किया, उनसे माफी मांगी और फिर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

अब पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच बताया जा रहा है कि यह मामला एकतरफा प्यार से जुड़ा है। युवक किसी लड़की से प्यार करता था, मगर लड़की की शादी कहीं और हो गई। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप भी था, ऐसे में इस मामले में कई एंगल सामने आ रहे हैं। पुलिस सभी एंगल से पूरी गहनता से मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आत्महत्या के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: Tonk: 'आप मुझे धोखा तो नहीं दोगी'...और ज्वाइनिंग से पहले ही सस्पेंड हो गया अधिकारी !

यह भी पढ़ें: बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान... पुलिस से भिड़कर दिखाया अपना गुस्सा, माहौल हुआ गर्म

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो