राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: कोटा में दो दिन में तीसरा सुसाइड ! दो कोचिंग स्टूडेंट के बाद अब कोचिंग टीचर की मौत

कोचिंग सिटी में दो दिन में तीसरा सुसाइड केस आया है। अब 24 साल के कोचिंग टीचर विवेक शर्मा की मौत का केस आया है।
10:02 AM Jan 10, 2025 IST | Arjun Arvind

Kota Suicide Case: कोचिंग सिटी कोटा में पिछले दो तीन में तीसरा सुसाइड केस सामने आया है। पहले दो कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया, (Kota Suicide Case) अब कोचिंग टीचर की मौत का मामला आया है। टीचर कमरे पर बेहोशी की हालत में मिले, अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिक्षक की मौत पर संदेह जताया है, मामले की जांच की जा रही है।

कोचिंग टीचर ने किया सुसाइड !

कोटा में पिछले दो तीन में आत्महत्या के तीन मामले सामने आ चुके हैं। पहले JEE की तैयारी कर रहे मध्यप्रदेश और हरियाणा के दो छात्रों ने फांसी लगाकर जान दे दी। तो इसके बाद अब कोचिंग टीचर ने सुसाइड कर लिया। कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात 24 साल के कोचिंग टीचर विवेक शर्मा ने मौत को गले लगाया। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि टीचर ने गोलियों का सेवन किया। वह अपने कमरे पर ही बेहोशी की हालत में मिले। जिन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को फूड पॉइजनिंग की आशंका

कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी बुद्धराम के मुताबिक तलवंडी इलाके में कोचिंग टीचर विवेक बेहोशी की हालत में कमरे में मिले। उन्हें कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक तौर पर फूड पॉइजन जैसा मामला लग रहा है। परिजनों के आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।

भरतपुर के रहने वाले थे कोचिंग टीचर विवेक

सुसाइड करने वाले टीचर विवेक भरतपुर के रहने वाले है। मृतक विवेक शर्मा के पिता हरीश शर्मा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर हैं। विवेक के घर वाले भरतपुर से कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं। पिता हरीश शर्मा का कहना है कि वह बेटे को लगातार फोन कर रहे थे, मगर उसने फोन रिसीव नहीं किए। कुछ देर बाद बेटे की मौत की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें: "मैं पढ़ाई नहीं कर पाया..मुझे माफ कर देना..." कोटा में दादा-दादी से माफी मांग छात्र ने मौत को गले लगाया

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में ठिठुरन वाली ठंड...कल 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा मौसम ?

Tags :
coaching city kotaKota NewsKota policekota suicide caseRajasthan Newsकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article