Kota Student Suicide: कोटा में इंजीनियरिंग छात्र ने किया सुसाइड, मृतक छात्र आयुष बिहार के मोतिहारी का निवासी
Kota Student Suicide: कोटा। राजस्थान के कोटा में शनिवार रात को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसने पीजी के कमरे के रोशनदान में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। जिसके बाद रात को ही सूचना मिलने पर महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने परिजनों की घटना की जानकारी दी है।जिसके बाद न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।
आयुष कोटा में जेईई की तैयारी करता
महावीर नगर थाना प्रभारी महेंद्र मारु ने मीडिया को बताया कि शनिवार रात 10 बजे कंट्रोल रूम से छात्र के सुसाइड करने की जानकारी मिली थी, बिहार मोतिहारी निवासी 17 साल का छात्र आयुष कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। वह महावीर नगर इलाके के सम्राट चौक के पास एक पीजी में रह रहा था। वह रात तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो साथियों ने दरवाजा खटखटाया, जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
छात्र ने रोशनदान पर लगाया फंदा
तो पीजी संचालक को छात्रों ने सूचना दी, जिसके बाद स्टूडेंट के दरवाजा नहीं खोलने पर पीजी संचालक ने पुलिस को जानकारी दी, तो महावीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची, उसने दरवाजा तोड़ा, जहां कमरे के अंदर स्टूडेंट फंदे पर लटका हुआ था, उसने रोशनदान पर फंदा लगाया था, छात्र को उतार कर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित (Kota Student Suicide) कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया
जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकरी दी है, जो मोतिहारी से कोटा के लिए निकल चुके है। वहीं न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। मृतक छात्र के परिजनों के पहुंचने के बाद छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएंगा। अभी इस पूरे घटनाक्रम की महावीर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं छात्र के रूम से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
यह भी पढ़े: हिंडौन मूकबधिर बालिका हत्याकांड का खुलासा, बच्ची के मां-पिता और मामा ने की...
.