क्यों फिर कोटा में मर रहे हैं स्टूडेंट? उड़ीसा के मृतक छात्र के भाई ने उठाए गंभीर सवाल!
Kota Student Suicide Case: देश के कोचिंग हब के रूप में विख्यात राजस्थान का कोटा लगातार सुर्खियों में है जहां प्रशासन और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद छात्रों के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में शुक्रवार देर रात एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है जो इस साल कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का चौथा मामला है.
पिछले 3 साल से जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नाना-नानी के घर रहकर तैयारी कर रहे मनन जैन ने मौत को गले लगा लिया. इससे पहले कोटा में साल 2025 के पहले महीने में यह स्टूडेंट के सुसाइड का चौथा मामला है. इससे पहले 7 जनवरी, 8 जनवरी और 16 जनवरी को 3 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किए थे.
वहीं इससे पहले ओडिशा के रहने वाले छात्र अभिजीत गिरी (18) जो अप्रैल 2024 से कोटा में रह रहा था उसने 16 जनवरी को हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था. अभिजीत कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रहकर जेईई मैंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वहीं बीते शुक्रवार को उड़ीसा से उसके परिजन कोटा पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में छात्र का पोस्टमार्टम करवाया गया.
सारे सुसाइड की होनी चाहिए जांच
वहीं मृतक छात्र के भाई दीपेंद्र उड़ीसा से कोटा पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभिजीत गिरि पढ़ाई में होनहार था और वह अपनी मर्जी से कोटा पढ़ने के लिए आया था. उन्होंने कहा कि हम लोग पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कोटा में लगातार कोचिंग स्टूडेंट्स इस तरह के कदम उठा रहे हैं ऐसे में यह जांच होनी चाहिए कि आखिरकार कोटा में छात्र क्यों सुसाइड कर रहे हैं.
वहीं अपने भाई के सुसाइड करने के मामले को लेकर भाई दीपेंद्र ने कहा कि उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया, फिलहाल कुछ मालूम नहीं चला है और ना ही कमरे में ऐसा कुछ मिला है. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे के करीब घर पर कोटा विज्ञान नगर थाना पुलिस का फोन कॉल गया था जिसमें जानकारी मिली कि अभिजीत ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
हम कर रहे हैं मामले की जांच - पुलिस
वहीं विज्ञान नगर पुलिस थाने की एसआई अंजलि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मृतक छात्र अभिजीत गिरि विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के पीजी में जैन विला रेजिडेंसी में रहता था जहां उसने फंदा लगाकर जान दी थी. उसका हाल ही में एग्जाम था.
एसआई के मुताबिक उन्होंने मोबाइल जब्त किया है जिसकी जांच की जा रही है. वहीं अभिषेक जिस कमरे में रहता था उसमें पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था, ऐसे में प्रशासन ने जांच पड़ताल करते हुए नगर निगम से 17 कमरे के पीजी को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है.