राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Shiv Mandir: रामगंजमंडी में अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ा शिवलिंग, चप्पलों के नीचे दबाई मूर्तियां, भक्तों में भारी रोष

Kota Shiv Mandir: कोटा जिले के रामगंजमंडी में असामाजिक तत्वों ने सरकारी कुआँ चौराहा स्थित शिव मंदिर तोड़ देने से शिव भक्तों और हिंदू संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मंदिर से कुछ मूर्तियां भी गायब बताई...
02:34 PM Aug 27, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Shiv Mandir: कोटा जिले के रामगंजमंडी में असामाजिक तत्वों ने सरकारी कुआँ चौराहा स्थित शिव मंदिर तोड़ देने से शिव भक्तों और हिंदू संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मंदिर से कुछ मूर्तियां भी गायब बताई जा रही हैं। अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग को खंडित किया और 700 मीटर दूर एक एक जैन दिगंबर मंदिर के गेट पर चप्पल के नीचे छोड़ आए। इस वजह से शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग कस्बे में इक्क्ठा हुए हैं। शिव भक्तों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन को 2 घंटे के अंदर शिवलिंग को तोड़ने वाले असामाजिक तत्व को गिरफ्तार करने का समय दिया है। और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर अपराधी पकड़ में नहीं आया तो हिंदू संगठन, शिव भक्त रामगंजमंडी कस्बे को बंद करवाएंगे।

जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और जब तक अपराधी पकड़ में नहीं जाएंगे, शिव भक्त और हिंदू संगठन सदस्य कार्यकर्ता सड़क पर रहेंगे। इधर शिवलिंग वाले स्थान पर धरना देकर बैठे शिव भक्तों हिंदू संगठनों के सदस्य कार्यकर्ताओं से डीएसपी नरेंद्र पारीक ने कहा पुलिस प्रशासन को समय दिया जाए। जल्द पुलिस प्रशासन आरोपी को पकड़ेगी और कड़ी सजा देगी तब तक सभी लोग धरना प्रदर्शन खत्म करें। पुलिस प्रशासन इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीएसपी नरेन्द्र पारिक के अलावा सीआई रामनारायण भंवरिया मौके पर मौजूद रहे।

शहर में तनाव का माहौल

आज यानी मंगलवार को शहर में मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम जुलूस भी है। ऐसे में साम्प्रदायिक हिंसा बढ़ने की संभावना होने को लेकर शहर में का माहौल काफी तनावपूर्ण है। हालांकि, प्रशासन मुस्तैदी बरतते हुए पुलिस जाब्ते को भारी संख्या में लगाए हुए है।

चप्पल के नीचे दबाई मूर्तियां

शिवलिंग को खंडित करने की बात सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मचने लगा, इधर जैन दिगंबर मंदिर ने सूचना दी कि कुछ मूर्तियां वहां के गेट पर मिली हैं। इसके बाद पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो पता लगा कि सोमवार की रात 10 बजे एक असामाजिक तत्व जैन मंदिर के गेट पर आया और मूर्तियों को अपनी चप्पल से दबा कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Bundi Bus Strike: सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, प्राइवेट बस संचालको ने हड़ताल रख किया प्रदर्शन

Tags :
Kota NewsKota Shiv MandirRajasthan NewsRamganjmandi NewsShivlingShivling brokenShivling family broken in Ramganjmandiकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़रामगंजमंडी न्यूजरामगंजमंडी में शिवलिंग परिवार को तोड़ाशिव मंदिर से शिवलिंग तोड़ने और मूर्तियां गायबशिवलिंग
Next Article