राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: कोटा में भयावह हादसा! नांता इलाके में 10 फीट नीचे गिरी स्कूल बस, 1 की मौत..कई घायल

Kota School Bus Accident: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में स्कूल बस से बड़ा हादसा हो गया। स्कूल बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। (Kota School Bus Accident) जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट नीचे गिर गई। इस...
03:13 PM Oct 21, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota School Bus Accident: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में स्कूल बस से बड़ा हादसा हो गया। स्कूल बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। (Kota School Bus Accident) जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना है। जबकि कुछ बच्चे घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्रशासन ने अभी हादसे में मौत की पुष्टि नहीं की है।

अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे गिरी स्कूल बस, एक की मौत

कोटा शहर में अभेडा बायोलॉजिकल पार्क सर्किल पर स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस सड़क से 10 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में एक छात्र लोकेश की मौत हो गई। लोकेश के भाई ने इसकी पुष्टि की। जबकि कुछ छात्र घायल हो गए। जिन्हें नांता थाना पुलिस ने एम्बुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां से घायलों को कोटा के MBS अस्पताल रैफर कर दिया गया।

हादसे के कारणों की जांच में जुटी नांता थाना पुलिस

नांता थाना प्रभारी नवल शर्मा ने बताया कि नांता थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्कूल बस में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 50 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में सभी को मामूली चोट आई हैं। क्षेत्रीय पार्षद लटूर सैनी का कहना है कि हादसे के बाद राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर बड़ी मुश्किल से बच्चों को बाहर निकाला। यह हादसा कोटा शहर से डाबी जाने वाले रोड पर हुआ, जिस जगह एक्सीडेंट हुआ वहां विकट मोड है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ली जानकारी

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी कोटा में स्कूल बस हादसे को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के इलाज को लेकर निर्देश दिए। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि बस में सवार सभी बच्चे मजदूर वर्ग के परिवारों के हैं। जिनके मां-बाप सीमेंट- थर्मल राख से बनने वाली ईंट फैक्ट्री में काम करते हैं। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।

MBS अस्पताल में भर्ती हैं 23 घायल बच्चे

कोटा जिला प्रशासन के मुताबिक बस हादसे में 23 बच्चे घायल हुए हैं। इनकी उम्र 7 से 12 साल के बीच हैं। घायल बच्चों में अभिषेक पुत्र तेजमल, अमित पुत्र प्रमोद, रविंद्र पुत्र तेजमल, वर्षा पुत्री हीरालाल, दिलीप पुत्र रघुवीर, सिद्धार्थ पुत्र रघुवीर, मोहबीद पुत्र रजाक, रविंद्र पुत्र मनोज, आशा पुत्री आत्माराम, गौरव पुत्र राजू, करण पुत्र पहलवान, शिवास पुत्र मुकेश, प्रियांशी, ज्योति, राधिका, खुशी, विशाल, रेहान, टीना, सुमित और ज्योति शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान के कपड़ा कारोबारी की सूरत में सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार बनी काल !

यह भी पढ़ें:Ajmer: करवा चौथ पर पूजा के बाद सैर पर निकला था परिवार, बाइक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति-बेटियां घायल

Tags :
Kota NewsKota School Bus AccidentRajasthan Newsकोटा न्यूज़कोटा में स्कूल बस हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article