राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: कोटा में स्कूल बस हादसा या लापरवाही? बच्चे बोले- ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ बैग दे रहा था, स्कूल बोला- स्टीयरिंग लॉक हुआ

Kota School Bus Accident: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में स्कूल बस पलटने से एक छात्र की मौत हो गई। अब सवाल उठ रहा है कि यह हादसा था या लापरवाही? (Kota School Bus Accident) क्योंकि प्रारंभिक तौर पर सामने आया...
02:43 PM Oct 22, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota School Bus Accident: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में स्कूल बस पलटने से एक छात्र की मौत हो गई। अब सवाल उठ रहा है कि यह हादसा था या लापरवाही? (Kota School Bus Accident) क्योंकि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि बस का रजिस्ट्रेशन तीन साल पहले ही खत्म  हो चुका थी। बस में फर्स्ट एड किट और कंडक्टर भी नहीं था। ऐसे में स्कूल बस चालक स्टीयरिंग छोड़कर बच्चों को बैग पकड़ा रहा था और इतने में ही बस पलट गई।

स्कूल बस का 2021 में खत्म हो चुका था रजिस्ट्रेशन

कोटा शहर में स्कूल बस हादसे ने दिवाली के पहले एक घर का चिराग बुझा दिया। बस हादसे में स्कूल प्रशासन की बडी लापरवाही सामने आई। जांच में सामने आया है कि बस का रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर 2021 को खत्म हो चुका था। इसके बावजूद रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराए बिना बस चल रही थी। हादसे के बाद परिवहन विभाग जागा। कोटा RTO राजीव त्यागी ने कहा कि बस कंडम है, मगर बाहर से बाल वाहिनी के मापदंड पूरे कर रखे थे। अब स्कूल बसों की नियमित जांच की जाएगी।

स्कूल बस में फर्स्ट एड किट तक की व्यवस्था नहीं

स्कूल बस परिवहन विभाग के बाकी मापदंड भी पूरे नहीं कर रही थी। स्कूल बस में ना फर्स्ट एड किट था। ना स्कूल का नाम, कॉन्टेक्ट नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी लिखी हुई थी। बस में कंडक्टर भी नहीं था। इधर, इस हादसे के बाद परिवहन विभाग की लापरवाही भी सामने आ गई है। कोटा में स्कूलों में 2000 से ज्यादा वाहन चल रहे हैं। मगर 177 के पास ही परमिट है। मगर अभी तक ऐसे वाहनों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहींकी गई।

कैसे पलटी स्कूल बस? अलग-अलग दावे

स्कूल बस हादसे के बाद बच्चों ने बताया कि ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़कर बच्चों को बैग पकड़ा रहा था। इसी दौरान बस पलट गई। जबकि स्कूल संचालक का कहना है कि बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया। आगे स्पीड ब्रेकर था, जिससे बस का संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई। वहीं कोटा सिटी SP अमृता दुहन का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर स्टीयरिंग लॉक होने की बात आई है। मैकेनिकल जांच के बाद खुलासा हो पाएगा। कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने भी DTO को जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर CM भजनलाल ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, कहा- पेपर लीक का खेल

यह भी पढ़ें:Kota: कोटा में भयावह हादसा! नांता इलाके में 10 फीट नीचे गिरी स्कूल बस, 1 की मौत..कई घायल

Tags :
Kota NewsKota School Bus AccidentRajasthan Newsकोटा न्यूज़कोटा में स्कूल बस हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article