Kota Student Suicide: कोटा में एक और सुसाइड, NEET की तैयारी करने वाले छात्र ने खत्म की जीवनलीला
फिलहाल स्टूडेंट ने सुसाइड का कदम क्यों उठाया, कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी। शव मोर्चरी में रखवा दिया। जिस पीजी में रहकर स्टूडेंट ने सुसाइड किया। उसके कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं मिली है।
इस साल का 13वां सुसाइड
दादाबाड़ी शास्त्री नगर स्थित एक मकान में आशुतोष रहता था। स्टूडेंट के सुसाइड करने की जानकारी मिलने के बाद दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के शव को कब्जे में लिया। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यह इस साल का 13वां स्टूडेंटस सुसाइड केस सामने आया है।
पुलिस ने कमरे को किया सीज
दादाबाड़ी थाने के प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने कहा मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अतीकपुर निवासी 20 साल का आशुतोष था। वह कोटा के कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। आत्महत्या के संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन आज गुरुवार दोपहर तक कोटा पहुंच जाएंगे। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सुसाइड क्यों किया, यह कह पाना मुश्किल है। पुलिस ने कमरे को सीज कर दिया है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सिर साटे रूंख रहे, तो भी सस्तौ जाण..." क्यों चर्चा में अहिंसा और प्रकृति प्रेमी बिश्नोई समाज? जानें पूरा इतिहास
ये भी पढ़ें : शिक्षकों ने" शिक्षा के मंदिर को फैशन और नशे का अड्डा बना दिया"! मंत्री ने जताई चिंता, जानिए क्यों!
.