Kota Politics: राजस्थान में प्रहलाद गुंजल-अमीन पठान मामले में सियासत तेज, गुर्जर समाज की पंचायत में आंदोलन का एलान
Kota Politics: कोटा। राजस्थान का गुर्जर समाज बीजेपी की भजनलाल शर्मा सरकार के खिलाफ लामबंद होता दिख रहा है। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून का आने के तुरंत बाद गुर्जर समाज, हाड़ौती के कोटा में पड़ाव डालेगा।
पंचायत में आरोप लगाया गया कि हाड़ौती के बड़े बीजेपी नेता ओम बिड़ला के इशारे पर बीजेपी की भजनलाल सरकार प्रहलाद गुंजल को परेशान कर रही है। इसके अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी अमीन पठान पर कार्रवाई से नाराज हैं।
हाड़ौती के गुर्जर समाज की पंचायत
कोटा-बूंदी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Kota Politics) के विरूद्ध कोटा प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही के विरोध में पूरे हाड़ौती संभाग के गुर्जरों में भारी आक्रोश है।
रविवार को कोटा में खड़े गणेश मंदिर के पास के भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण में कोटा संभाग के चारों जिलों से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए थे। यहां हाड़ौती संभाग के एक गुर्जर नेता ने कहा कि गुर्जर आंदोलन के समय 73 गुर्जरों ने समाज के लिए शहादत दी थी।
कांग्रेस करेंगी 4 जून के बाद आंदोलन
गुर्जर समाज ने ने कहा कि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अमीन पठान के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। कांग्रेसी कार्यकर्ता 4 जून के बाद सड़क पर आंदोलन करेंगे। ये दोनों नेता बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं। कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा यह राजनीतिक द्वेष में कार्रवाई की जा रही है। प्रहलाद गुंजल के पास कागज होने के बावजूद क्रेशर सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसी तरह बीजेपी में रहते अमीन पठान पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हमारे साथ है तो परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: टीआरपी गेम जोन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जानें क्यों लगी आग
कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने कह दी बड़ी बात..
कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने कहा कि आज समाज के लिए समर्पित प्रहलाद गुंजल के लिए 1000 गुर्जर मर-मिटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से 4 जून को होने जा रही लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद पूरे राजस्थान के गुर्जरों की महापंचायत कोटा में आयोजित करने का फैसला लिया है। साथ ही बैठक में 4 जून को मतगणना स्थल के बाहर ज्यादा से ज्यादा गुर्जर समाज के लोग के इक्कठा होने का आह्रान किया गया है।
यह भी पढ़े: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने सपरिवार पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह