राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Police: जवाहर नगर थाने में कौन पी गया 70 बोतल शराब? अब कोटा SP बोलीं - SI साब हिसाब दीजिए

Kota Police: राजस्थान के कोटा शहर के जवाहर नगर थाने से शराब की 70 बोतलें गायब होने के बाद खलबली मच गई है. कोटा पुलिस को शराब की बोतलों के गायब होने के मामले ने कटघरे में खड़ा कर दिया...
12:24 PM Aug 27, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Police: राजस्थान के कोटा शहर के जवाहर नगर थाने से शराब की 70 बोतलें गायब होने के बाद खलबली मच गई है. कोटा पुलिस को शराब की बोतलों के गायब होने के मामले ने कटघरे में खड़ा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कोटा शहर जिला पुलिस के जवाहर नगर थाने में डीएसटी ने विभिन्न ब्रांड की 280 अंग्रेजी शराब बोतलें पकड़ी थी जिनमें से 70 बोतलें गिनती में गायब मिली है. इधर मामले की जानकरी मिलते ही कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने संज्ञान लेते हुए थाने के सब इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर इन बोतलों के गायब होने पर जवाब मांगा है. वहीं कोटा शहर में थाने के अंदर से गायब हुईं बोतलें वर्तमान में रोचक चर्चा का विषय बन गई है. वहीं थाने और पुलिस प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कर पकड़ी गई शराब को थाने में कौन पी गया?

इधर, पुलिस महकमें में हड़कंप मचने के बाद पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के एएसआई को 17 सीसी का नोटिस थमा दिया है. वहीं अन्य पुलिस कर्मियों की भी इसमें भूमिका की जांच की जा रही है. इस पूरे मसले पर कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टयता दोषी मानते हुए थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल को 17 सीसी का नोटिस दे दिया है और जो भी दोषी होगा सबके खिलाफ कार्रवाई होगी.

SP की गोपनीय सूचना पर भेजी डीएसटी टीम ने पकड़ी थी शराब

बता दें कि जवाहर नगर थाना में रखी शराब की बोतलों में से 70 बोतले गायब होने का मामला सामने आने पर पता चला कि शराब की यह बोतलें शहर एसपी ने गोपनीय सूचना पर भेजी डीएसटी टीम ने अवैध रूप से बेचते पकड़ी गई थी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शराब गायब होने का पता चला तो विभाग में हलचल शुरू हुई।

वहीं 21 अगस्त को भारत बंद था तो कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुछ दिन पहले कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने डीएसटी को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे ऐसे में आरकेपुरम, जवाहरनगर, उद्योगनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करके शराब जब्त की थी जिसे संबंधित थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। वहीं जब्त की गई शराब की बोतलों को भी मुकदमे में दर्शाया गया था.

ऐसे हुई शराब की हेराफेरी

वहीं अभी तक की जांच पड़ताल में सामने है कि डीएसटी टीम ने जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बीयर की बोतलें और अंग्रेजी शराब की 280 बोतलें जब्त की थी। इस दिन सब इंस्पेक्टर गोपाल के पास चार्ज था। सभी बोतलें कार्रवाई के कुछ देर बाद ही जवाहरनगर थाना पुलिस को सौंप दी गई थी। जवाहर नगर थाना पुलिस ने डीएसटी से शराब की सभी बोतलें तो ले ली लेकिन मुकदमे में उतनी शराब की बोतल नहीं दर्शायी गई। 70 से बोतलों की हेराफेरी यहां सामने आई। इसके अलावा डीएसटी टीम ने मौके से प्राप्त की गई रकम से भी करीब ₹5000 से ज्यादा रुपए गायब मिले। वहीं जब यह बात डीएसटी में शामिल मौजूद पुलिस कर्मियों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा दी.

Tags :
Kotakota daily newskota jawahar thanakota local newsKota NewsKota policekota police daily newskota police local newskota police newskota police news latest newskota police rajasthan newsPoliceकोटा क्राइम न्यूजकोटा न्यूज़कोटा पुलिस
Next Article