Kota news : कार में दम घुटने से मासूम बच्ची की मौत, गफलत में रह गए मां- बाप
Kota news : कोटा। कभी- कभी मामूली लापरवाही भी जानलेवा बन जाती है। इसका उदाहरण कोटा में देखने को मिला। यहां तीन साल की बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई। दो घंटे बाद मां- बाप का आमना-सामना हुआ और बच्ची नहीं दिखी। तब बच्ची को तलाशा तो वो कार में मृत मिली।
शादी में गए, बेटी को भूल गए
पुलिस के मुताबिक पति- पत्नी अपनी दो बच्चियों के साथ जोरावरपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। गांव में पहुंचने पर उन्होंने कार पार्क कर दी। सभी गाड़ी से उतर गए, मगर पिता का कहना है कि तीन साल की बेटी खेलते-खेलते कार में बैठ गई। इस बीच हम शादी समारोह में आ गए। पुलिस के मुताबिक पति का कहना है उसने सोचा कि पत्नी ने बच्ची उतार ली, वहीं पत्नी ने सोचा कि पति ने उसे उतार लिया। इस गफलत में बच्ची कार मे ही रह गई।
और बेटी की थम गईं सांसें
दंपत्ति का शादी में आमना-सामना हुआ तो बेटी के वहां नहीं होने का पता लगा। तब दोनों ने बाहर देखा तो बेटी कार में बेहोश पड़ी थी। परिजन उसे इटावा अस्पताल लेकर आए। मगर यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। खातौली थाने के हेड कांस्टेबल भरतराज गुर्जर ने कहा कि बच्ची की गाड़ी में दम घुटने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
.