• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटा में भजनलाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं "भगवान राम और सीता माता.." जानें पूरी कहानी

Kota Ramleela: राजस्थान का कोटा कोचिंग के अलावा दशहरा मेला और रामलीला के लिए काफी फेमस है लेकिन इस बार कोटा में दशहरा मेले के साथ-साथ कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों में होने वाली रामलीलाएं और रामकथा के लिए नगर...
featured-img

Kota Ramleela: राजस्थान का कोटा कोचिंग के अलावा दशहरा मेला और रामलीला के लिए काफी फेमस है लेकिन इस बार कोटा में दशहरा मेले के साथ-साथ कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों में होने वाली रामलीलाएं और रामकथा के लिए नगर निगम ने बजट रोक दिया है जिसके बाद बवाल हो गया है. इस मामले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस मांग कर रही है कि रामलीलाओं के लिए बजट जारी किया जाए.

बीते मंगलवार को राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में भजनलाल सरकार के खिलाफ कोटा शहर की सड़कों पर रामलीला के पात्रों के साथ कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस का बीजेपी सरकार और कोटा नगर निगम प्रशासन पर सीधा आरोप है कि कोटा दशहरा ग्राउंड में रामलीला-रामकथा की जा रही है लेकिन शहर के 5 से 6 स्थानों पर भी निगम रामलीला-रामकथाएं करता था उन्हें निगम प्रशासन बंद कर रहा है और कांग्रेस इस बात को लेकर सड़क पर है. राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा है कि अगर भजनलाल सरकार ने राम लीलाएं- राम कथाएं का आयोजन नहीं करवाया तो सड़क पर बड़ा आंदोलन होगा.

भगवान राम लक्ष्मण की झांकी के साथ किया प्रदर्शन

राखी गौतम का कहना है कि राम के नाम पर वोट मांगे जाते हैं, लेकिन रामलीलाओं का बजट रोक देना भाजपा के दोहरे चरित्र को दिखाता है. इसी मामले को लेकर आज अनोखा प्रदर्शन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. रामलीलाओं में भगवान राम और माता सीता का अभिनय करने वाले पात्रों को उन्हीं की वेशभूषा में लेकर आए. यह लोग झंडा, बैनर तख्तियां लिए गोदावरी धाम पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इन्होंने वहां पर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया. साथ ही रामलीला के लिए बजट जारी करने की मांग की है.

राखी गौतम ने बताया कोटा शहर में भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाली रामलीलाये एवं रामकथाओ को मनमानी करके बंद कर देने के विरोध में गोदावरी धाम हनुमान मंदिर के बाहर भगवान श्री राम और लक्ष्मण की झांकी बनाकर एवं तकतियों पर " चुनाव के लिए जय श्री राम ,, चुनाव के बाद कौन राम " जैसे पंक्तियाँ लिख सेंकड़ों रामभक्तों के साथ भगवान राम विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा के नेताओं का दोहरा चरित्र उजागर

गौतम ने बताया की प्राचीन समय से कोटा मे दशहरा मैदान के अलावा 6 विभिन्न स्थानों पर रामलीला एवं रामकथा का आयोजन किया जाता था। जिसमे हजारों की संख्या मे भक्तगण आयोजन का लाभ प्राप्त करते थे। जिसमे रामकथा श्रवण एवं रामलीला का मंचन देखने से बच्चों मे अनुशासन सहित अनेक संस्कारों का विकास होता हैं। परंतु हाल ही भाजपा सरकार मे धार्मिकता के नाम शहर की जनता के साथ धोखा किया जा रहा हैं।

गौतम ने यह भी बताया कि यह सरकार राम के नाम पर राज मे आई हैं और राज मे आने उपरांत से राम को भूल गई हैं। भाजपा सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के चुनावों में राम मंदिर अयोध्या के नाम पर भरसक प्रचार प्रसार करके सत्ता मे आये। सत्ता मे आने उपरांत से ही शहर मे धर्म के नाम पर राजनीति कर प्राचीन समय से संचालित रामलीला एवं रामकथाओं के मंचन पर रोक लगा दी।

गौतम ने यह भी बताया कि यह सरकार राम के नाम पर राज मे आई हैं और राज मे आने उपरांत से राम को भूल गई हैं। भाजपा सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के चुनावों में राम मंदिर अयोध्या के नाम पर भरसक प्रचार प्रसार करके सत्ता मे आये। सत्ता मे आने उपरांत से ही शहर मे धर्म के नाम पर राजनीति कर प्राचीन समय से संचालित रामलीला एवं रामकथाओं के मंचन पर रोक लगा दी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो