राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: पढ़ाई के तनाव में आकर छात्र ने बैराज से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

Kota News: कोटा। राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा (Kota) से एक मामला सामने आया है। दरअसल, रावतभाटा रोड स्थित राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय (Rajasthan Technical University) के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग बीटेक (B.Tech) ब्रांच के 21 साल के छात्र कोटा बैराज की डाउनस्ट्रीम...
11:29 AM Jul 21, 2024 IST | Asib Khan

Kota News: कोटा। राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा (Kota) से एक मामला सामने आया है। दरअसल, रावतभाटा रोड स्थित राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय (Rajasthan Technical University) के एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग बीटेक (B.Tech) ब्रांच के 21 साल के छात्र कोटा बैराज की डाउनस्ट्रीम में कूद गया। करीब 100 फीट की ऊंचाई से कूदने पर छात्र के हाथ-पैर टूट गए और सिर में भी गंभीर चोट लगी है। घायल छात्र को कोटा के महाराव भीम सिंह चिकित्सालय (Maharao Bhim Singh Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। छात्र की पहचान उसकी आईडी कार्ड (Id Card) से की गई है। छात्र कोटा खंड गांवड़ी इलाके का रहने वाला है और उसका नाम प्रियांशु वर्मा है।

छात्र ने सुसाइड करने का किया प्रयास

गौरतलब है कि छात्र पढ़ाई में तनाव के कारण आत्महत्या करना चाहता था। मामले की जानकारी देते हुए कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कोटा बैराज के गेट नंबर-19 के यहां कूदने से छात्र प्रियांशु वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल छात्र का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पहचान होने पर परिजनों को जानकारी दी गई। छात्र के हाथ-पैर टूट चुके है और सिर में भी चोट लगी है। वह बोलने की स्थिति में नहीं है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पढ़ाई के कारण तनाव में था। उसे एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई समझ नहीं आ रही थी, इस कारण से छात्र ने आत्महत्या करने का प्रयास किया।

कॉलेज से सीधे बैराज में कूदने पहुंचा

थाना प्रभारी ने मामले की आगे जानकारी देते हुए बताया कि छात्र आरटीयू (Rtu) की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग बीटेक ब्रांच का स्टूडेंट था। उसे यह पढ़ाई समझ नहीं आ रही थी। ऐसे में उसने परेशान होकर सुसाइड का प्रयास किया। प्रियांशु शनिवार को कॉलेज से निकला था। इसके बाद वह ऑटो से घोड़ा वाले चौराहा पहुंचा और वहां से पैदल चलकर आया। इसके बाद उसने गेट नंबर-19 के डाउनस्ट्रीम में छलांग लगा दी।

जलकुंभी होने से बची जान

बताया जाता है कि नीचे पानी भरा होने के कारण वहां जलकुंभी थी। ऐसे में जलकुंभी पर गिरने से प्रियांशु बच गया। वह जिस जगह गिरा था वहां पानी था। ऐसे में उसकी मौत भी हो सकती थी। बैराज से कूदने के बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोटा नगर निगम के गोताखोरो की टीम पहुंची और छात्र को बाहर निकाला।

 

यह भी पढ़े- Bundi News: हाड़ौती का मिनी गोवा 'बरंधा बांध' में चली पानी की चादर, पिकनिक मनाने वाले लोगों के खिले चेहरे

Jaipur News: राजधानी जयपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकूओं से वार कर महिला की हत्या, CCTV में नजर आए बदमाश

Tags :
Accident newsKota Newskota news in hindileatest newsRajasthan NewsRajasthan News in HindiRajasthan Technical Universitystudent attempted suicideStudent Fell From Kota Barragestudent news
Next Article