राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: कोटा में इस बार का दशहरा मेला होगा बेहद खास, हेमा मालिनी करेंगी कार्यक्रम का शुभारंभ

Kota News: बहुत जल्द दशहरा का त्योहार आने वाला है। देशभर में जगह-जगह पर रावण दहन किया जाता है। ऐसे में कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला भी भारत में अपनी खास पहचान रखता है। मैसूर के दशहरे के बाद, राजस्थान...
07:09 PM Sep 07, 2024 IST | Ritu Shaw

Kota News: बहुत जल्द दशहरा का त्योहार आने वाला है। देशभर में जगह-जगह पर रावण दहन किया जाता है। ऐसे में कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला भी भारत में अपनी खास पहचान रखता है। मैसूर के दशहरे के बाद, राजस्थान के कोटा शहर (Kota News) का यह मेला एक महीने तक चलने वाले अपने आयोजन के लिए काफी प्रसिद्ध है। वहीं, साल 2024 का दशहरा मेला इस बार विशेष होगा, क्योंकि इस बार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी इसकी शुरुआत करेंगी। संध्या के मुख्य कार्यक्रम में पार्थ गायिका नेहा कक्कड़ और श्रेया घोषाल का भी प्रदर्शन होगा।

इसके अतिरिक्त, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा अपनी कविताओं से हंसी का तड़का लगाएंगे। भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल भी इस मेले में अपनी प्रस्तुति देंगे। इन सभी कलाकारों के नाम दशहरा मेला आयोजन समिति की पांचवीं बैठक में फाइनल किए गए हैं। इस बार के मेले में भगवान अमरनाथ की झांकी भी सजाई जाएगी और सर्कस जैसे मनोरंजन के आकर्षण भी उपस्थित रहेंगे।

कवि सम्मेलन और मुशायरे में कवियों और शायरों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला समिति की पांचवी बैठक के आयोजन के बाद राजवंशी ने बताया कि भगवान अमरनाथ जी की झांकी में 10 साल तक के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। 10 साल से ज्यादा उम्र के बालकों का प्रवेश शुल्क 25 रूपए, वयस्कों का प्रवेश शुल्क 50 रूपए रहेगा। इसी तरह सर्कस में प्रवेश शुल्क स्थान के अनुसार 100, 200 व 300 रूपए निर्धारित किया गया है।

मेले में भजन संध्या का कार्यक्रम 19 अक्टूबर को होगा। जिसमें प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल आएंगे। कवि सम्मेलन में कवियों की संख्या सात तक सीमित कर दी गई है। कवि सम्मेलन के लिए अब तक हरिओम पंवार, सुरेन्द्र शर्मा, जगदीश सोलंकी, अनामिका अंबर की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, शेष नामों को भी जल्द तय कर लिया जाएगा। मुशायरे के लिए भी जनाब ताहिर फराज, जनाब अज्म शाकिरी, विजय तिवारी, मोहतरमा शबीना अदीब, जनाब सिंकदर हयात, जनाब जिया टोकी और जनाब इकबाल अशहर की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कुछ और स्वीकृतियां जल्द प्राप्त हो जाएंगी।

हेमा मालिनी के लिए बिरला ने किया आश्वस्त

दशहरा मेले में इस साल प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रस्तुति भी हो सकती है। हेमा मालिनी के कार्यक्रम के लिए मेला समिति ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया है। बिरला ने आश्वस्त किया है कि तिथि की उपलब्धता होने पर यह कार्यक्रम करवाने के लिए प्रयास करेंगे।

कमेटी तय करेगी रामलीला मंडल

राजवंशी ने बताया कि दशहरा मेले में रामलीला के प्रस्तुतिकरण के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हैं। रामलीला मंडल के चयन के लिए एक समिति बनाई जाएगी, जो वीडियो क्लिप के आधार पर प्रदर्शन देखकर रामलीला मंडल का चयन करेगी।

लाइट एंड साउंड शो, हथकरघा प्रदर्शनी की कोशिश

राजवंशी ने बताया कि मेले समिति की पूर्व बैठक में लेजर शो को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन उसके आयोजन पर बहुत अधिक खर्च आने की संभावना को देखते हुए अब लाइट एंड साउण्ड शो के प्रयास किए जा रहे हैं। ड्रोन शो के आयोजन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त लोकसभा अध्यक्ष बिरला से हथकरघा मंत्रालय के माध्यम से भी 200 से अधिक हथकरघा व्यवसायिों की दुकानें स्थापित करवाने का आग्रह किया है। इसके भी सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है।

प्रायोजित होंगे मेले के अधिकांश कार्यक्रम

विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले में अधिकांश कार्यक्रम प्रायोजित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह करने के बाद केडीए अब मेले के आयोजन के लिए एक करोड़ रूपए देगा। राजस्थान का पर्यटन विभाग भी मेले के लिए 50 लाख रूपए देगा। एक कार्यक्रम को प्रायोजित करेगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से स्वीकृति मिल चुकी है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से केईडीए ने मेले में एक कार्यक्रम के आयोजन के लिए 25 से 30 लाख रूपए देने की स्वीकृति दे दी है। सिंधी कार्यक्रम को भाटिया एंड कम्पनी और बाल प्रतिभा कार्यक्रम व फैशन शो को शुभम ग्रुप प्रायोजित कर रहे हैं। शेष कार्यक्रमों के लिए भी प्रायोजक तलाश किए जा रहे हैं।

स्थायी दुकानों का आवंटन अब 12 तक

मेले में स्थाई दुकानदारों का आवंटन अब 12 सितंबर तक किया जाएगा। बैठक में मेला अधिकारी जवाहर जैन ने बताया कि अब तक 200 स्थाई दुकानदारों ने आवंटन करवा लिया है। जिससे निगम को 70 लाख की आय हो चुकी है। मौसम और ट्रेन स्थगित होने के कारण कई व्यापारी अब तक आ नहीं सके हैं, इसको देखते हुए आवंटन की तिथि 12 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Deeg Water Logging: बारिश और जलभराव का डबल अटैक, होस्टल में भरा पानी, छात्राएं घर जाने को मजबूर

Tags :
Hema MaliniKota Dussehra MelaKota Newskota news in hindikota news todayकोटा की खबरेंकोटा दशहरा मेलादशहरा मेलाराजस्थान कोटा की खबरेंहेमा मालिनी
Next Article