Kota: कर्जा लेकर नौकरी लगवाई..फिर पति ने खोला ऐसा क्या राज ? पत्नी की नौकरी पर लटकी तलवार
Kota News Rajasthan: कोटा में एक दिलचस्प मामला आया है, यहां सरकारी महकमे में नौकरी कर रही पत्नी को उसके पति की शिकायत पर ही सस्पेंड होना पड़ा है। (Kota News Rajasthan) पति कई सालों तक इस राज को दबाए बैठा था, मगर पत्नी से अनबन होने के बाद आखिर उसने यह राज उगल दिया। जिसके बाद विभाग ने महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।
पति की शिकायत पर पत्नी सस्पेंड !
यह पूरा मामला रेलवे को की गई एक शिकायत का है। इस शिकायत में पति ने पत्नी पर आरोप लगाया कि वह डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट हुई है। ऐसे में जांच करवा कर पत्नी को बर्खास्त किया जाए। पति ने इसकी डिटेल शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों को की थी। पति के मुताबिक इस शिकायत के बाद रेलवे ने पत्नी को सस्पेंड कर दिया है, मामले की जांच करवाई है। मगर अभी तक पत्नी को नौकरी से बर्खास्त क्यों नहीं किया गया है?
मैंने नौकरी लगवाई...वो मुझे छोड़ गई
महिला के पति का कहना है कि पत्नी ने 15 लाख रुपए में डमी कैंडिडेट से सौदा किया था। इसके बाद एक लड़की ने पत्नी की जगह परीक्षा दी थी, जिसमें वह सलेक्ट हो गई। इस तरह उसकी पत्नी की नौकरी लगी, इसके बाद उसे ट्रेनिंग के लिए हरियाणा भेज दिया गया। ट्रेनिंग के बाद बीकानेर में ज्वाइनिंग दे दी। यहां से पत्नी ने कोटा मंडल में ट्रांसफर करवा लिया। पति का आरोप है कि पत्नी की नौकरी के लिए उसने 15 लाख रुपए का इंतजाम, अपनी खेती की जमीन पर कर्जा लेकर किया था। मगर नौकरी लगते ही पत्नी चली गई।
अब बताया डमी कैंडिडेट से लगी नौकरी
पति ने सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के छोड़कर जाने पर उसकी रेलवे में शिकायत कर दी। पति का कहना है कि डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट हुई पत्नी को बर्खास्त किया जाए। सूत्रों के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों ने पति की शिकायत के बाद इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की है। जांच के बाद रिपोर्ट रेलवे के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। अब इस पर आगामी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: "यहां बच्चे पागल हैं..." अफ्शा शेख की मां बोली- मेरी बेटी कहती थी मैं कभी नहीं करूंगी आत्महत्या
यह भी पढ़ें: बूंदी: ASI की पत्नी की बंद कमरे में मिली लाश, भाई का आरोप "जीजा ने की जीजी की हत्या"