राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: 57 साल पीछा करती रही कोटा पुलिस...अब खत्म हुई तलाश ! दिल्ली का कॉन्ट्रैक्टर गिरफ्तार

कोटा पुलिस ने हत्या के आरोपी का 57 साल तक पीछा किया, अब दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जानें क्या है मामला
11:12 AM Jan 30, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kota News Rajasthan: कानून के हाथ लंबे होते हैं, यह बात आपने भी सुनी होगी। मगर राजस्थान के कोटा की पुलिस ने इसे चरितार्थ किया है।(Kota News Rajasthan) कोटा पुलिस 35 रुपए की साइकिल के लिए मर्डर के एक मामले में 57 साल तक आरोपी का पीछा करती रही और अब आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दिल्ली में ठेकेदारी कर रहा था।

57 साल आरोपी का पीछा, अब गिरफ्तार

कोटा जिले के ग्रामीण सुकेत थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में 57 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली में नाम और सरनेम बदलकर फरारी काट रहा था। हत्या का केस साल 1968 का है, कोटा जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि थाना रामगंजमंडी में साल 1968 से वांछित चल रहे प्रभूलाल को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ व जांच कर रही है।

1968 में साइकिल के लिए कर दिया हमला 

सुकेत थाना प्रभारी छोटूलाल के मुताबिक आरोपी प्रभुलाल ने साल 1968 में 35 रुपए के लेनदेन के विवाद में भवाना दर्जी की हत्या कर दी थी। प्रभुलाल ने भवाना दर्जी को 35 रुपए में साइकिल बेची थी। बाद में प्रभुलाल ने 35 रुपए देकर भवाना दर्जी से साइकिल वापस मांगी, इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। प्रभुलाल ने पत्थर से हमला कर भवाना दर्जी की हत्या कर दी। तब से ही आरोपी फरार था।

दिल्ली में ठेकेदार बन काट रहा था फरारी

पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली के मंगोलपुरी में अपने परिवार के साथ ऐश की जिंदगी बिता रहा था। दिल्ली में प्रभुलाल सिविल कॉन्ट्रैक्टर का काम कर रहा था। मगर पुलिस भी 57 साल से लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी, आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया। इस बीच पुलिस को पता लगा कि आरोपी दिल्ली में रह रहा है, तो वहां पर पुलिस टीम भेजी गई और आखिरकार 57 साल बाद ही फरार आरोपी कानून के लंबे हाथों की गिरफ्त में आ ही गया।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में धूप से नरम पड़े सर्दी के तेवर, तीन दिन मौसम साफ, फिर बारिश के आसार

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा! जयपुर में गुइलेन बेरी सिंड्रोम के 3 मरीज, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी

Tags :
kota crime newsKota NewsKota News RajasthanKota policeRajasthan NewsRajasthan Policeकोटा न्यूज़कोटा पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article