Kota: एक ही मोबाइल से कॉल करता है पूरा गांव...वो भी छत पर लटका ! कोटा के कोलीपुरा गांव में ऐसा क्यों?
Kota News Rajasthan: मोबाइल नेटवर्क से अब दुनिया मुट्ठी में आ गई है, मगर कोटा के कोलीपुरा गांव आएंगे तो यहां मोबाइल का लैंडलाइन की तरह इस्तेमाल देखकर दंग रह जाएंगे। (Kota News Rajasthan) यहां पूरा गांव सिर्फ एक मोबाइल पर निर्भर है। इसी मोबाइल पर कॉल आती है और इसी मोबाइल से गांव के लोग अपने परिचितों को कॉल करते हैं। आखिर कोलीपुरा गांव में ऐसा क्यों हो रहा है? बताते हैं
सिर्फ एक मोबाइल की बजती है घंटी
यह मामला कोटा के कोलीपुरा गांव का है, 50 घरों की आबादी वाला यह गांव मुकंदरा टाइगर रिजर्व के बीच बसा है। इस गांव में हर शख्स के पास मोबाइल है, मगर घंटी सिर्फ गोविंद मीणा के मोबाइल फोन की ही बजती है। गोविंद के मोबाइल से ही गांव के लोग किसी को कॉल करते हैं और सिर्फ इसी मोबाइल पर कॉल आती है। जब गोविंद के मोबाइल की घंटी बजती है तो पूरा गांव दौड़ पड़ता है कि कहीं यह कॉल उनके लिए तो नहीं।
छत पर लटका रखा मोबाइल, नहीं तो
कोलीपुरा के लोगों का कहना है कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, सिर्फ गोविंद मीना के मोबाइल फोन में ही नेटवर्क आता है। वो भी उनके घर की छत पर। इसलिए मोबाइल फोन को छत पर लटका रखा है, जब भी घंटी बजती है तो छत पर जाकर बात कर लेते हैं। गांव वालों का कहना है कि अगर मोबाइल को छत पर भी हाथ में ले लेते हैं, तो नेटवर्क छोड़ जाता है और कॉल कट जाती है। इसलिए मोबाइल को लैंडलाइन की तरह फिक्स कर रखा है, सोलर एनर्जी से चार्ज करते हैं।
एक मोबाइल से बात करता है पूरा गांव
पूर्व सरपंच नंदलाल मेघवाल का कहना है कि गांव में किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर नहीं है। मगर गोविंद का मोबाइल छत पर नेटवर्क पकड़ता है, ऐसे में उसका मोबाइल STD PCO बना हुआ है। ग्रामीणों ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को गोविंद के मोबाइल फोन नंबर दे रखे है। जिसको भी बात करनी होती है वह गोविंद मीणा के फोन से ही करता है। कोलीपुरा के पास गिरधरपुरा गांव में भी ऐसी ही समस्या है।
(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Kota: दो साल से घर पर खड़ी बाइक...कोटा पुलिस ने काटा चालान ! दिलचस्प है कहानी
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा के कार्पेट ने क्यों बढ़ाया राजनीतिक तनाव? गुलाबी रंग से कांग्रेस क्यों चिढ़ी?
.