• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ भ्रमित कर रहे ! कोटा कंज्यूमर कोर्ट का नोटिस

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने तलब किया है, क्या है मामला? जानें
featured-img

Kota News Rajasthan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में हाजिर होना होगा। (Kota News Rajasthan) कंज्यूमर कोर्ट ने तीनों अभिनेताओं को नोटिस जारी कर कोटा तलब किया है। कोटा की जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में इनके खिलाफ शिकायत की गई है, जिसके बाद आयोग ने नोटिस जारी किया है, इस मामले में अगली सुनवाई अप्रैल में होगी।

बॉलीवुड के तीन अभिनेता कोटा तलब, क्यों?

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ एक विज्ञापन की वजह से मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। इस मामले में कोटा के एक सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत की गई। जिसमें इनके विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए रोक लगाने की मांग की गई है, इस मामले में अब जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने तीनों अभिनेताओं को नोटिस जारी कर कोटा तलब किया है।

किस विज्ञापन पर मुश्किल में फंसे अभिनेता?

कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से जिस विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए उपभोक्ता आयोग को शिकायत दी गई है, वह विज्ञापन एक पान मसाला का है, जिसमें केसर का दम होने का दावा किया जाता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि केसर का बाजार भाव करीब 4 लाख रुपए किलो है, मगर विज्ञापन के जरिए पांच रुपए के पान मसाला के पाउच में केसर होने का प्रचार किया जा रहा है, जो भ्रामक है। ऐसे में इस पर रोक लगाई जाए।

अब 21 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

कोटा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने इस मामले में अब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ के पास पान मसाला निर्माता को नोटिस जारी किया है और उपभोक्ता कोर्ट में तलब किया है। याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले में पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने के साथ ही जुर्माना लगाने की मांग भी की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि जुर्माने की राशि भारत सरकार के युवा मंत्रालय के युवा कल्याण कोष में जमा कराई जाए। इस मामले में अब अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड...4 दिन बाद बारिश का अलर्ट ! जानें पूर्वानुमान

यह भी पढ़ें: राजनीतिक संकट गहरा! राजस्थान में 90 नगर निकाय अध्यक्षों को छोड़नी पड़ेगी कुर्सी, क्या होगा भविष्य?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो