Kota: दो साल से घर पर खड़ी बाइक...कोटा पुलिस ने काटा चालान ! दिलचस्प है कहानी
Kota News Rajasthan: राजस्थान के कोटा से दिलचस्प मामला आया है। कोटा पुलिस ने दो साल से घर पर खड़ी बाइक का चालान काट दिया। (Kota News Rajasthan) जिसके बाद से बाइक का मालिक भी हैरान है, उसने कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है और इस मामले की गहनता से जांच कराने की मांग की है। बाइक मालिक का कहना है कि दो साल से घर पर खड़ी बाइक का चालान कैसे कट सकता है?
2 साल से घर पर खड़ी बाइक का चालान
यह मामला कोटा ग्रामीण क्षेत्र के चेचट थाना इलाके का है। पीड़ित अर्जुन सिंह का कहना है कि बाइक का चालान चेचट पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल साजिद खान ने बनाया है। जिसमें बाइक पर दो से ज्यादा सवारी बिठाने पर चालान काटने की बात लिखी हुई है। मगर चालान के साथ लगे फोटो में बाइक पर तीन सवारी नहीं दिख रहीं, खड़ी बाइक का फोटो खींचा गया। इसमें नंबर भी साफ नहीं दिखाई दे रहे। इसके बावजूद ऑनलाइन चालान काटकर उसे भेजा गया।
'मुझे लकवा है, बाइक कोई नहीं चलाता'
बाइक के मालिक अर्जुन सिंह हाडा का कहना है कि वह चेचट थाना क्षेत्र के खेड़ली फाटक इलाके के पास रहते हैं। दो साल से शरीर के बाएं हिस्से में लकवा है। बाइक भी घर में खड़ी है, इसे कोई नहीं चलाता। 27 जनवरी की शाम को मोबाइल फोन पर ऑनलाइन चालान का मैसेज थाना चेचट से आया। यह थाना कोटा से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। ऑनलाइन चालान पुलिस की तरफ से आया और जमा भी हो गया। चालान में मेरी गाड़ी का फोटो भी नहीं है।
बाइक मालिक ने एसपी से की शिकायत
पीड़ित अर्जुन सिंह का कहना है कि बाइक के ऑनलाइन चालान में अधिग्रहित दस्तावेज के कॉलम में NO लिखा हुआ है। इस पर अर्जुन सिंह ने कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बाइक का सिर्फ फोटो ही क्यों खींचा गया? चालक से ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन कॉपी क्यों नहीं ली गई? अगर यह दस्तावेज चालक के पास नहीं थे, तो गाड़ी जब्त क्यों नहीं की? गाड़ी का नंबर स्पष्ट क्यों नहीं लिया गया? इन सब सवालों के चलते अब उन्होंने कोटा ग्रामीण एसपी को शिकायत दी है और इसकी जांच करवाने की मांग की है।
(कोटा से अर्जुन अरविंद की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: अजमेर में फर्जी डॉक्टर के पर्दाफाश के बाद सवाल उठे...12वीं पास युवक को डॉक्टर कैसे बना दिया?
यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल के आयुष्मान टॉवर में आग, धुएं से मची अफरा-तफरी, जानिए क्या हुआ था
.