राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Bulldozer Action: कोटा में फिर चला CM भजनलाल का बुलडोजर, हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के कई अवैध ठिकाने जमीदोंज

Kota Bulldozer Action: प्रदेश में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं है. इसी कड़ी में राजस्थान में भजनलाल सरकार का बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है जहां गुरुवार...
12:08 PM Sep 05, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Bulldozer Action: प्रदेश में आपराधिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं है. इसी कड़ी में राजस्थान में भजनलाल सरकार का बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है जहां गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध निर्माण पर कोटा विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. जानकारी के मुताबिक बुलडोजर की कार्रवाई उद्योग नगर थाना क्षेत्र में किए गए अवैध पक्के निर्माण पर की गई.

वहीं कार्रवाई के दौरान चार थानों की पुलिस का जाब्ता और कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते की टीम मौके पर मौजूद रही. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को सीज कर दिया. हिस्ट्रीशीटर गुड्डू हजरत अभी आपराधिक मामले में फरार भी बताया जा रहा है.

करोड़ों की जमीन पर था अवैध कब्जा

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू ने अंडरपास के यहां मीट की दुकान और दूसरी जगह कारखाना अतिक्रमण करके पक्के निर्माण करवाए गए थे जिन्हें अब हटाया गया है. केडीए ने अपनी जमीन अपने कब्जे में की है जहां बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए की कीमत की जमीन पर अपराधिक प्रभाव बनाकर लोगों को डरा धमकाकर हिस्ट्रीशीटर ने अतिक्रमण कर रखा था.

वहीं यह कार्रवाई केडीए के उपसचिव हर्षित वर्मा और केडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के डीएसपी योगेश शर्मा के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. डीएसपी योगेश शर्मा ने कहा कि हजरत गुड्डू पर करीब 44 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें अवैध वसूली, लूट, झगड़े जैसे मुकदमे दर्ज हैं. वह फिलहाल 7-8 महीने से फरार है.

Tags :
bhajanlal governmentBreaking NewsCM bhajan lal sharmakota bulldozerkota hindi newsKota Latest Newskota local newsKota Newskota news in hindikota news latestkota news todaykota news updateKota policekota today newsRajasthan Latest NewsRajasthan News todayकोटा केडीए बुलडोजरकोटा बुलडोजरभजनलाल सरकारमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माहिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू
Next Article