राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: दिल की दगाबाजी...हॉकी खेलते- खेलते आया हार्ट अटैक...! कोटा में 30 साल के युवक की मौत

कोटा में 30 साल के हॉकी प्लेयर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह गोलकीपर था, प्रेक्टिस के दौरान सीने में दर्द हुआ था।
11:44 AM Jan 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kota News Rajasthan: राजस्थान के कोटा में 30 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक हॉकी खेल रहा था, अचानक युवक को सीने में दर्द की शिकायत हुई। (Kota News Rajasthan) आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने युवक की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। अच्छे भले युवक की अचानक मौत की खबर सुनकर युवक के साथी भी हैरान रह गए।

हॉकी खेल रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत

कोटा में हॉकी मैच की प्रैक्टिस करने गए गोलकीपर की अचानक मौत हो गई। रेलवे ग्राउंड पर मैच प्रैक्टिस के दौरान पंकज सोनी की तबीयत बिगड़ी...अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ। इसके बाद आसपास मौजूद साथी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

टूर्नामेंट के लिए बुलाया गया था पंकज

पंकज सोनी के साथी खिलाड़ी दीपक सिंह का कहना है कि गंगापुर में सीनियर स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के लिए टीम जानी है। टीम को नया गोलकीपर चाहिए था, ऐसे में पंकज सोनी से संपर्क किया गया। वह कोटा में निजी कोचिंग संस्थान में सोशल स्टडी पढ़ता था। पंकज सोनी से संपर्क किया तो वह खेलने के लिए तैयार हो गया, 26 जनवरी रविवार को छुट्टी होने के कारण वह कोटा रेलवे वर्कशॉप ग्राउंड पर हॉकी मैच प्रैक्टिस करने पहुंचा था।

सीने में दर्द...और कुछ देर में तोड़ दिया दम

दीपक सिंह के मुताबिक सभी लोग प्रैक्टिस कर रहे थे...तभी उसने थकान होने की शिकायत की। कुछ देर बाद वह नॉर्मल हो गया। मगर उसकी शर्ट पसीने से भीगी हुई थी। इसके बाद कपड़े चेंज करने के लिए वह कार में चला गया। साथी खिलाड़ियों ने पंकज को घर छोड़ने के लिए कहा, मगर उसने इनकार कर दिया। इसी बीच पंकज को कार में बैठे बैठे ही सीने में तेज दर्द हुआ, फिर बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक साल पहले ही पंकज की शादी हुई थी। कोटा रेलवे कॉलोनी थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा के मुताबिक पंकज सोनी की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई है। परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान को कड़ाके की सर्दी से राहत ! दिन में खिली धूप, सुबह-शाम ही ठंड, फिर बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सगाई से इनकार करने पर मूंछ काटने का मामला...मीना महापंचायत में क्या बड़ा फैसला?

Tags :
Kota NewsKota News RajasthanRajasthan Newsyoung man die due to heart attackकोटा न्यूज़कोटा में हार्ट अटैक से युवक की मौतराजस्थान न्यूज़
Next Article