राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: पढ़ते- पढ़ते चीख निकली, सांस फूलने लगी...कोटा में 16 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत ! 

कोटा में दसवीं में पढ़ रहे 16 साल के छात्र की पढ़ते-पढ़ते अचानक मौत हो गई, हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
10:33 AM Feb 01, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kota News Rajasthan: कोचिंग सिटी में हार्ट अटैक से 16 साल के बच्चे की मौत की दुखद खबर है। वह दसवीं का छात्र था, (Kota News Rajasthan) रात को मोबाइल पर पढ़ाई कर रहा था, अचानक बेहोश हो गया और फिर कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर्स हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रहे हैं, हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

16 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत !

कोटा में दसवीं क्लास के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत का मामला आया है। बताया जा रहा है कि केशव भीलवाड़ा का रहने वाला था और कोटा में रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ ही बड़ा भाई भी रहता है, वो भी तैयारी कर रहा है। गुरुवार रात को अचानक केशव की तबीयत बिगड़ी। वह पढ़ते- पढ़ते अचानक जोर से चिल्लाया, तेज- तेज सांस लेने लगा। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीपीआर दिया, फिर भी नहीं बचा पाए

केशव की तबीयत जिस वक्त बिगड़ी, उस वक्त वो अपने बड़े भाई के साथ पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक केशव जोर से चिल्लाया। भाई ने उसे संभाला तो वह तेज तेज सांस लेने लगा। इसके बाद उसे सीपीआर दी गई, मगर वह बेहोश हो गया। इसके बाद मकान मालिक की मदद से बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स को बच्चे की हार्ट अटैक से मौत की आशंका है, हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।

खबर सुनकर आंसू नहीं रोक पाए लोग

केशव भीलवाड़ा का रहने वाला था, उसकी मौत की खबर भीलवाड़ा पहुंची, तो कॉलोनी के लोग भी इस दुखद खबर को सुनकर आंसू नहीं रोक पाए। लोगों का कहना है कि बहुत ही मासूम और खुशमिजाज बच्चा था। अचानक कैसे उसकी मौत हो गई, भरोसा ही नहीं हो रहा है।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में अब हल्की ठंड... 3-4 फरवरी को बारिश के आसार, जारी रहेगा तापमान में उतार-चढ़ाव 

यह भी पढ़ें: गुढ़ा ने भजनलाल सरकार को घेरा, बोले...दलालों पर काबू करें, हम झुंझुनूं को अपराधियों का गढ़ नहीं बनने देंगे!

Tags :
coaching city kotaKota NewsKota News RajasthanRajasthan NewsStudent dies of heart attackकोटा न्यूज़छात्र की हार्ट अटैक से मौत!राजस्थान न्यूज़
Next Article