राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, महाकाल के दर्शन के लिए चली यह ट्रेन

Kota News: कोटा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन (Railway) ने अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन ( Special Train) के...
01:00 PM Jul 27, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota News: कोटा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन (Railway) ने अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन ( Special Train) के दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे बढ़ाए है। दरअसल, यह साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 2 अगस्त तक चलनी थी लेकिन अब इसे 30 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 3 अगस्त तक संचालित थी, जो अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

इस प्रकार है ट्रेन का रूट

बता दें कि गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी रात 10:50 बजे, कोटा रात 1:00 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 4:00 बजे बांद्रा टर्मिनल को पहुंचेगी। वहीं इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार बांद्रा टर्मिनल से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा दोपहर 12:40 बजे और गंगापुर सिटी दोपहर 2:48 बजे आगमन होकर सोमवार सुबह 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपूर सेट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन पर रूकेगी। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा जिन स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरेगी इसको लेकर संबंधित स्टेशनों और रेल कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है। यात्रियों से अपील है कि इस स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

महाकाल के दर्शन के लिए कोटा-इंदौर स्पेशल ट्रेन होगी शुरू

रेलवे महाकाल के दर्शन के लिए सावन मेला कोटा इंदौर स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। अब उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने वाले भक्तों को निराश होने की जरूरत नहीं है। यह ट्रेन 30 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी। दरअसल, रेलवे ने सावन मेला के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए कोटा से इंदौर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच मंगलवार साप्ताहिक रूप में 4-4 ट्रिप चलेगी।

गाड़ी में होंगे 22 कोच

बताया जा रहा है कि इस स्पेशल ट्रेन में 22 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-इंदौर-कोटा स्पेशल, कोटा से दोपहर 2.10 बजे चलकर कर रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में इंदौर से रात 10.40 बजे चलकर अगले दिन कोटा सुबह 6.25 बजे पहुँचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इस स्पेशल गाड़ी का रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशन पर ठहराव होगा। इसको लेकर कोटा रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि इस स्पेशल ट्रेन की स्थिति की जानकारी यात्री स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Rajasthan News: भजनलाल सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, अब इन सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

Tags :
Festivals in May 2024Hindi Newsindain railway newsKota Newskota news latestkota railway newsKota Railway Stationrajasthan railway newsspecial trainकोटा रेल मंडलकोटा रेलवे स्टेशनरेलवे समाचारस्पेशन ट्रेन
Next Article