• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'कोटा में रंग नहीं डंडा बरसेगा?' पुलिस ने छात्रों को दी सख्त चेतावन...'सड़क पर मत खेलो होली!

कोटा में होली के रंगों पर इस बार पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा!
featured-img

Kota News: कोटा में होली के रंगों पर इस बार पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा! शहर में बढ़ते हुड़दंग को देखते हुए कोटा पुलिस ने कोचिंग छात्रों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है। यह नियम होलिका दहन (13 मार्च) और धुलंडी (14 मार्च) दोनों दिन लागू रहेंगे।

पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के जश्न में छात्रों द्वारा मचाए गए हंगामे ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। हजारों की भीड़ ने सड़कों पर उत्पात मचाया, बैरिकेड्स और दुकानों में तोड़फोड़ की, (Kota News) जिससे कोटा की शांति और छवि पर असर पड़ा। इसी वजह से होली पर किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।

होली पर पुलिस के सख्त नियम ...उल्लंघन किया तो पड़ेगा भारी!

सड़कों पर रंग खेलना सख्त मना! कोचिंग हब में होली खेलना पूरी तरह बैन रहेगा। स्टूडेंट्स सड़कों पर उतरे तो कार्रवाई होगी!

डीजे नहीं बजेगा, सन्नाटा रहेगा! हॉस्टल, पीजी, मैस और रेस्टोरेंट्स में डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

शराब पार्टी हुई तो गाज गिरेगी! किसी भी स्टूडेंट के नशे में पाए जाने पर हॉस्टल, पीजी और रेस्टोरेंट संचालक जिम्मेदार माने जाएंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

छत पर मस्ती नहीं, सिर्फ नियमों की सख्ती! कोई भी छात्र हॉस्टल या पीजी की छत पर नहीं जा सकेगा, और वहां किसी तरह का आयोजन करना भी पूरी तरह बैन रहेगा।

केमिकल वाले रंगों पर प्रतिबंध!  14 मार्च को धुलंडी के दिन केमिकल रंगों का इस्तेमाल सख्त वर्जित होगा।

संचालकों की जिम्मेदारी तय!  सभी हॉस्टल, पीजी और मैस संचालकों को खुद मौजूद रहकर निगरानी करनी होगी और किसी भी गड़बड़ी की तुरंत पुलिस को जानकारी देनी होगी।

नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई! – गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपात स्थिति में यहां करें संपर्क! – किसी भी समस्या या अप्रिय घटना पर पुलिस कंट्रोल रूम (07442350777, 07442350778) या बोरखेड़ा थाना (07442350767) पर तुरंत सूचना दें।

हॉस्टल एसोसिएशन ने दी सहमति

कोरल पार्क हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। सभी हॉस्टल संचालकों को इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है, ताकि कोई भी छात्र इन नियमों का उल्लंघन न करे।

9 मार्च की रात 2 घंटे तक चला था ‘उत्पात का तांडव’

9 मार्च की रात दुबई में टीम इंडिया की जीत के बाद कोटा में कोचिंग छात्रों का जोश बेकाबू हो गया। हजारों की भीड़ कोरल पार्क एरिया में हुड़दंग मचाने सड़कों पर उतर आई। छात्रों ने दुकानों के शटर गिरा दिए, बैरिकेड्स उखाड़ दिए और पोस्टर-बैनर फाड़ दिए। करीब दो घंटे तक कोटा की सड़कों पर अराजकता का नजारा दिखा, और इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

हालांकि, पुलिस में इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, लेकिन यह घटना कोटा की शांति और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गई। प्रशासन अब होली पर किसी भी हाल में ऐसा दोबारा होने से रोकने के लिए तैयार है।

अब सवाल यह है कि कोटा के छात्र इस बार पुलिस की सख्ती के बीच होली कैसे मनाएंगे? क्या यह रंगों की होली होगी या सख्ती की? जवाब जल्द ही सामने आएगा!

यह भी पढ़ें: Holi Colors: जयपुर स्कूल में होली के रंगों पर बैन, शिक्षा मंत्री ने जताई आपत्ति

यह भी पढ़ें: सियासत में नई आग! बीजेपी विधायक का बयान! मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन जो सोचा, वो जानकर चौंक जाएंगे!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो