राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: JDB गर्ल्स कॉलेज की B.sc फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं के पैरों तले खिसकी जमीन, 300 में से अधिकतर छात्राएं फेल

Kota News: अर्जुन अरविंद। कोटा यूनिवर्सिटी ने बीएससी सेमेस्टर फर्स्ट का रिजल्ट जारी किया तो जेडीबी गर्ल्स कॉलेज (Kota News) की छात्राओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। 300 छात्रों में से अधिकतर छात्राएं रिजल्ट में फेल हो गईं। छात्राओं...
07:24 PM Aug 26, 2024 IST | Ritu Shaw

Kota News: अर्जुन अरविंद। कोटा यूनिवर्सिटी ने बीएससी सेमेस्टर फर्स्ट का रिजल्ट जारी किया तो जेडीबी गर्ल्स कॉलेज (Kota News) की छात्राओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। 300 छात्रों में से अधिकतर छात्राएं रिजल्ट में फेल हो गईं। छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की ओर से जारी रिजल्ट में बहुत कम नंबर दिए गए। इंटरनल एग्जाम में 0-0 नंबर दिए हैं। इस कारण कई छात्राएं फेल हो गई हैं। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि सब्जेक्ट और अनिवार्य सब्जेक्ट की थ्योरी एग्जाम में भी 20 से कम नंबर दिए गए हैं। ऐसे में छात्राओं के भविष्य के साथ कोटा यूनिवर्सिटी एग्जाम कंट्रोल की तरफ से खिलवाड़ किया गया है।

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

रिजल्ट में नंबर कम देने और छात्रों के फेल हो जाने का मामला गर्माया तो पीड़ित छात्राओं ने कोटा यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कोटा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार से कलेक्टर को ज्ञापन देकर रिजल्ट से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई मार्कशीट में बड़ी गड़बड़ी हुई है। कहीं मार्कशीट तो ऐसी है जिनमें नीचे बैक लिखा है और ऊपर फेल बताया गया है। इस बारे में जेडीबी कॉलेज प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने इंटरनल नंबर यूनिवर्सिटी में भेजना बताया। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि कॉलेज की तरफ से इंटरनल एग्जाम के नंबर भेज ही नहीं गए। इस कारण मार्कशीट में नंबर सबमिट नहीं किये गए। परेशान छात्राएं कॉलेज यूनिवर्सिटी के चक्कर काट रही हैं। लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा है और छात्राएं कह रही है कि उनकी सुनवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: Dungarpur: गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षित नहीं लड़कियां! आधी रात घुस आए बदमाश...अश्लील हरकत की, छात्राओं का फूटा गुस्सा

Tags :
JDB girls college students failkota education newsKota JDB girls collegeKota Newsकोटा जेडीबी गर्ल्स की ज्यादातर छात्राएं फेलकोटा न्यूज़राजस्थान कोटा न्यूज़
Next Article