राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

शादी बनी काल! पत्नी के जुल्म से टूटे लोको पायलट ने लिखा...'अब नहीं सह सकता' और खत्म कर ली जिंदगी!

शादी का रिश्ता भरोसे और प्यार की बुनियाद पर टिका होता है, लेकिन जब यही रिश्ता तनाव और दर्द में बदल जाए, तो अंजाम दिल तोड़ देने वाला हो सकता है...
02:42 PM Mar 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

Kota News: शादी का रिश्ता भरोसे और प्यार की बुनियाद पर टिका होता है, लेकिन जब यही रिश्ता तनाव और दर्द में बदल जाए, तो अंजाम दिल तोड़ देने वाला हो सकता है। राजस्थान के शिक्षा नगरी कोटा में एक लोको पायलट ने अपनी ही जिंदगी खत्म कर ली। वजह थी....अपनी पत्नी से बढ़ता तनाव और मानसिक प्रताड़ना।

बेंगलुरु जैसी ही एक दर्दनाक घटना कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के उज्ज्वल विहार में सामने आई, जहां घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली, (Kota News)तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना ने समाज में रिश्तों की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया है। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि एक पति को अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर होना पड़ा? क्या शादी के रिश्ते अब समझौते से ज्यादा बोझ बनते जा रहे हैं? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह घटना एक बड़ा सवाल छोड़ गई है...क्या शादीशुदा जिंदगी में बढ़ते तनाव का यही अंत होना चाहिए?

पत्नी से विवाद के बाद मानसिक तनाव...

परिजनों के अनुसार, लोकेश की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से परेशानियों से घिरी थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे, जिसके चलते दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे थे। उनकी शादी से एक चार साल का बेटा भी है, जो अपनी मां के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी भी सरकारी नौकरी में थी और दोनों के बीच कई बार सुलह की कोशिश की गई, लेकिन रिश्ते में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों का आरोप है कि जब भी लोकेश अपने बेटे से मिलने जाता था, ससुराल वाले उसे मिलने नहीं देते थे। इस वजह से वह गहरे तनाव में चला गया। उसके बड़े भाई ने बताया कि इस दूरी की वजह से वह अक्सर उदास और डिप्रेशन में रहता था।

सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा

घटना स्थल से बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने अपने दुख और दर्द का जिक्र किया है। नोट में उसने ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा कि वह अपनी पत्नी के रवैये और उसके परिवार की ज्यादतियों से बेहद परेशान था और अब आगे जीना नहीं चाहता। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुसाइड नोट और परिवारजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के परिवार की शिकायत पर ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर इस आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने लाएगी।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में भजनलाल शर्मा का सियासी मास्टरस्ट्रोक! 10 मंत्रियों से गुप्त मंत्रणा, राजस्थान में क्या बड़ा फैसला?

यह भी पढ़ें: प्यार से तकरार और फिर वार! पत्नी ने पति की जीभ चबा डाली, शादी के 45 दिन बाद बवाल! 

 

Tags :
Domestic Conflictfamily DisputeHusband Wife DisputeIn-Laws Harassmentkota crime newsKota Crime News RajasthanKota Newskota news in hindiKota News Rajasthankota news todaykota rajasthan newsLoco Pilot SuicideRailway Loco Pilot SuicideRajasthan NewsSuicide in Kotaआत्महत्या का कारणआत्महत्या की खबरकोटा क्राइम न्यूजकोटा समाचारकोटा समाचार हिंदी मेंघरेलू कलहपारिवारिक कलहराजस्थान कोटा समाचारराजस्थान समाचाररेलवे लोको पायलट सुसाइडलोको पायलट आत्महत्याससुराल प्रताड़ना
Next Article