Kota News: चंबल रिवर फ्रंट जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, हर घाट पर मिलेगी गोल्फ कार्ट की सुविधा
Kota News: कोटा। कोटा शहर को शिक्षा की नगरी के नाम से जाना जाता है। देश विदेश से यहां पर छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने और परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते हैं। लेकिन शिक्षा की नगरी में पर्यटकों के लिए घूमने और देखने के लिए भी कई जगह है। ऐसा ही कोटा शहर में चंबल नदी के किनारे पर बना खूबसूरत हैरिटेज रिवर फ्रंट है। बारिश के मौसम मं कोटा बैराज से छोड़ा जाने वाला पानी यहां पर्यटकों को आनंदित कर देता है।
100 रुपए अतिरिक्त देने पर और मिलेगी सुविधा
कोटा विकास प्राधिकरण ने चंबल रिवर फ्रंट आने वाले और चंबल रिवर फ्रंट का घूमने का प्लान बनाने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर दी है। अब विजिटर को चंबल रिवर फ्रंट की विजट करने के लिए 200 की एंट्री टिकट के साथ 100 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेगे। क्योंकि 100 रुपए ज्यादा देने पर कहीं से भी चढ़ने-उतरने की गोल्फ कार्ट में सुविधा मिलेगी। दरअसल, यह सुविधा विजिटर को नहीं थी। साल 2023 में चंबल रिवर फ्रंट पर्यटकों के लिए खुला था।
रिवर फ्रंट के हर घाट पर मिलेगी गोल्फ कार्ट
कोटा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर एक तरफ चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। 45 मिनट के लिए गोल्फ कार्ट के प्रति व्यक्ति 80 रुपए लगते थे। 45 मिनट से ज्यादा होने पर फिर से 80 रुपए और लगते थे। ऐसे में लोगों को जल्दी-जल्दी रिवर फ्रंट देखना पड़ता था। लेकिन अब एक टिकट पर दोनों तरफ गोल्फ कार्ट पर्यटक घूम सकेगा। बता दें कि इस रिवर फ्रंट पर 25 गोल्फ कार्ट है और हर घाट पर यह गोल्फ कार्ट मौजूद रहेगी। जो लोगों को दूसरे घाट पर छोडेगी।
वेबसाइट हुई शुरू
कोटा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता ललित मीणा ने कहा कि चंबल रिवर फ्रंट की वेबसाइट आज गुरुवार से शुरू हो गई है। वेबसाइट शुरू होने पर ऑनलाइन टिकट बुक होने लगे है। अब पर्यटक कहीं से भी अपना टिकट बुक कर सकता हैं। एक महीने से इसका ट्रायल चल रहा था और अब यह ऑन एयर हो गई। अब ऑनलाइन टिकट बुक होने लगे हैं। तमाम जो टिकट कटते हैं चंबल रिवर फ्रंट के वह ऑनलाइन बुक हो जाएंगे। इसके अलावा चंबल फ्रंट की हर जानकारी भी वेबसाइट पर विजिटर के लिए दी गई है
यह भी पढ़े- Kota Bus Accident: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस, आधा दर्जन लोग हुए घायल
Kota News: पढ़ाई के तनाव में आकर छात्र ने बैराज से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास