राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कोटा में 'काल' बनकर बरसी बारिश, बिजली पोल से मकान में दौड़ा करंट...मौके पर चली गई मां-बेटी की जान

Kota News: कोटा। कोटा जिले में बारिश के दौरान बिजली का तार टूटकर एक मकान पर गिर गया। तार टूटकर गिरने से मकान में करंट फैल गया और करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। यह...
12:32 PM Jul 25, 2024 IST | Rajasthan First

Kota News: कोटा। कोटा जिले में बारिश के दौरान बिजली का तार टूटकर एक मकान पर गिर गया। तार टूटकर गिरने से मकान में करंट फैल गया और करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। यह हादसा कोटा (Kota) जिले के खैराबाद उपखंड क्षेत्र के देवली गांव में हुआ। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका का बेटा कोटा रहता है। बेटे के आने के बाद पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराएगी।

करंट लगने से मां-बेटी की मौत

कोटा जिले के खैराबाद उपखंड क्षेत्र के देवली गांव में बारिश के कारण एक बिजली का तार टूटकर मकान पर गिर गया। तार टूटकर गिरने से मकान में करंट फैल गया और मां-बेटी की मौत हो गई। इस मामले में चेचट थानाधिकारी मंशीराम बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मां-बेटी की मौत हुई है। 42 साल की मां राजेश शर्मा और उसकी 19 साल की बेटी ज्योति शर्मा की मौत हुई है। फिलहाल दोनों के शव घर पर ही हैं। मृतका का बेटा कोटा में रहता है, उसे घटना की जानकारी दे दी है। बेटे के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मकान में चल रहा था निर्माण कार्य

खैराबाद एसडीएम (Sdm) अनिल कुमार ने मामले में बताया कि संभवत हादसा आज सुबह हुआ है। हालांकि कंफर्मेशन जेवीवीएनएल (Jvvnl) के अधिकारी ही कर सकते हैं। हाईटेंशन लाइन 11 केवी का तार टूटकर मकान पर गिया। जिससे मकान में करंट फैल गया। मकान में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन दो ही लोग करंट की चपेट में आए है। मकान में निर्माण कार्य भी चल रहा है। इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए है, जो कि मामले में दोषी पाया जाएगा। प्रशासन उन पर कार्रवाई करेगा।

हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

करंट लगने से मां-बेटी की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए है।

यह भी पढ़े- Anand Pal Singh Encounter: कोर्ट का फैसला, एनकाउंटर में शामिल 5 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा

Bundi Crime News: इंडिया बुलाकर विदेशी महिला से युवक ने जयपुर-अजमेर में किया रेप, फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती

Tags :
jvvnlKota Newskota news in hindileatest news kotaRajasthan Newsrajasthan news in hndiकोटा न्यूज़
Next Article