राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: विधानसभा के बाहर भी धारीवाल हमलावर, कोटा में बोले- राजस्थान में नंगी, भूखी और दिवालिया सरकार

Kota News: राजस्थान विधानसभा में स्पीकर को अपशब्द बोलने वाले पूर्व मंत्री और कोटा (Kota News) उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने आज मंगलवार को बीजेपी सरकार पर मीडिया से बातचीत करते हुए बयानी हमला किया। धारीवाल अपनी पत्नी के पुण्यतिथि...
06:33 PM Aug 06, 2024 IST | Ritu Shaw
Kota News

Kota News: राजस्थान विधानसभा में स्पीकर को अपशब्द बोलने वाले पूर्व मंत्री और कोटा (Kota News) उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने आज मंगलवार को बीजेपी सरकार पर मीडिया से बातचीत करते हुए बयानी हमला किया। धारीवाल अपनी पत्नी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में कोटा प्रवास पर रहते हुए शामिल हुए और इस दौरान जब उनसे मीडिया कर्मियों ने बिजली के बाद पानी के निजीकरण के मुद्दे पर बातचीत की तो धारीवाल सीधे भाजपा की भजन लाल सरकार पर हमलावर हुए और कहां की यह सरकार तो नंगी भूखी सरकार है दिवालिया है इसमें कोई दम नहीं है इनके अभी से लक्षण दिखने लगे हैं यह राजस्थान को कहां ले जाएंगे आने वाले समय में हर चीज के दाम बढ़ाएंगे।

सरकार को मैनेजमेंट अच्छा करने की सलाह

प्रदेश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि महंगाई को कम करने की बात होनी चाहिए थी। मगर यह हर चीज के दाम बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस शासन काल में दाम कम थे, दाम बढ़ाने की क्या जरूरत पड़ रही है। धारीवाल ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि अपना मैनेजमेंट अच्छा करो। सरकार के यह हाल हैं ना एमडी है, ना डायरेक्ट है, ना ही चीफ इंजीनियर है। सारे विभाग के पद खाली पड़े हैं। बिजली का जनरेशन कहां से होगा। कोई पावर प्रोडक्शन का कोई प्लान नहीं है, सिर्फ सरकार हवा-हवाई बातें कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष को हंगामे का जिम्मेदार ठहराया

राजस्थान की विधानसभा में लगातार हंगामा हो रहा है। विपक्ष के सदस्यों और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के बीच सदन की कार्रवाई के दौरान तीखी नोक-झोंक होती रहती हैं। कोटा में मीडिया कर्मियों ने जब धारीवाल से विधानसभा में हंगामा को लेकर बातचीत की तो पूर्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा में यह सब कुछ स्पीकर पर निर्भर करता है। उनका व्यवहार किस प्रकार का रहता है। कुछ ना कुछ नाराजगी सदस्यों की हो जाती है और उनका व्यवहार बिगड़ा है। धारीवाल ने इस तरह का बयान देकर हंगामा के लिए पूरी तरह से विधानसभा अध्यक्ष को ही जिम्मेदार ठहराया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA के निलंबन पर बवाल! मुख्य सचेतक बोले- महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ काटा, भाकर ने कहा- सरकार के दबाव में स्पीकर

Tags :
dhariwalKota NewsRajasthan NewsRajasthan VIdhanSabha Speaker
Next Article