राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: दिवाली पर मुंह मीठा करने से पहले सावधान ! कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे पाम ऑयल से बनी मिठाई ?

Kota News: कोटा। अगर आप भी दीपावली के त्योहार पर मुंह मीठा करने के लिए मिठाई खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। (Kota News) आपकी मिठाई कहीं पाम ऑयल में तो नहीं बनी है। क्योंकि कोटा में फूड सेफ्टी टीम...
03:06 PM Oct 22, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota News: कोटा। अगर आप भी दीपावली के त्योहार पर मुंह मीठा करने के लिए मिठाई खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। (Kota News) आपकी मिठाई कहीं पाम ऑयल में तो नहीं बनी है। क्योंकि कोटा में फूड सेफ्टी टीम ने कुछ ऐसी ही आशंका जाहिर की है। फूड सेफ्टी टीम ने यहां 300 किलो बूंदी सीज की हैं। जो पाम ऑयल में बनी होने की बात सामने आई है।

पाम ऑयल में बनी 300 किलो बूंदी सीज

कोटा में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने कोटा में बूंदी के लड्डू बनाने के लिए मंगवाई गई 300 किलो बूंदी सीज की है। CMHO डॉ. जगदीश सोनी के मुताबिक यह बूंदी पाम ऑयल और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल में बनी होने की बात सामने आई है। विक्रेता का कहना है कि उसने यह बूंदी गुजरात से मंगवाई। मगर जब गुजरात की फर्म से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोटा में बूंदी की सप्लाई देने की बात से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद 300 किलो बूंदी सीज की है। जांच के लिए बूंदी, नमकीन सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैम्पल भी लिए गए हैं।

दशहरा मेले में भी 10 दुकानों से लिए सैम्पल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, नितेश गौतम के मुताबिक त्योहारी सीजन में मिठाई की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावट की आशंका भी रहती है। आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके, इसके लिए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। बूंदी सीज करने के साथ दशहरा मेले में भी 10 दुकानों से खाद्य सामग्री के सैम्पल लेकर जांच करवाई जा रही है। उन्होंने आमजन से भी मिलावट को लेकर जागरुक रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें: Kota: कोटा में स्कूल बस हादसा या लापरवाही? बच्चे बोले- ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ बैग दे रहा था, स्कूल बोला- स्टीयरिंग लॉक हुआ

यह भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड का नोटिस देख भड़के BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य..क्यों दी चेतावनी!ऐसे कब्जा नहीं होने दूंगा!

Tags :
Food Safety Team Action KotaKota NewsRajasthan Newsकोटा न्यूज़कोटा में फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाईराजस्थान न्यूज़
Next Article