राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पत्नी के सामने रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड! पहले बच्चों के साथ टेनिस खेला फिर खुद को मारी गोली

कोटा में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने ही रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया.
02:48 PM Jan 16, 2025 IST | Rajasthan First

Kota News: राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक फौजी ने अपने ही घर में मौत को गले लगा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक कोटा में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने ही रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया. यह पूरी घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की उद्योग नगर के प्रेम नगर अफोर्डेबल इलाके की बताई जा रही है.

बता दें कि फौजी शाम को अपने ड्रॉइंग रूम में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर बैठे थे जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली. हालांकि फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है.

वहीं गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें निजी हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उद्योग नगर थाने के एएसआई सूरजमल ने जानकारी दी कि रिटायर्ड फौजी की पहचान अरविंद सिंह जाट (45) के रूप में हुई है जो रिटायरमेंट के बाद कोटा में एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर के गनमैन थे.

सुसाइड से पहले बच्चों के साथ जमकर खेले

बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी थी औऱ बेटा टेनिस खेलने गया था. वहीं मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले फौजी के पड़ोसी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि उनका परिवार पिछले 8 साल से यहां रहता था और उनकी बेटी साक्षी (19) और बेटा अनिकेत 11 साल का है. वहीं आर्मी से रिटायर होने के बाद वह बच्चों के लिए कोटा रहने लग गए थे जहां वह एक निजी स्कूल में डायरेक्टर के गनमैन के पद पर नौकरी करते थे.

टीवी देखते-देखते कर लिया सुसाइड

वहीं घटना को लेकर पता चला है कि अरविंद सिंह बुधवार शाम ड्यूटी से आए और इसके बाद बच्चों के साथ टेनिस खेला. वहीं टेनिस खेलने के बाद वे घर आए और ड्रॉइंग रूम में अपनी बंदूक निकाली और खुद को गोली मार ली. घटना के दौरान उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी. बता दें कि पत्नी ने बंदूक ताने अपने पति को देखा तो उन्होंने रोका भी लेकिन इतने में गोली चल गई.

Tags :
Kota Newskota news in hindikota news latestKota News Rajasthankota news todayKota policeKota Rajasthankota retired army soilderkota suicidekota suicide caseleatest kota newsआत्महत्याकोटाकोटा पुलिसकोटा फौजी सुसाइडकोटा रिटायर्ड फौजीकोटा रिटायर्ड फौजी सुसाइडफौजी
Next Article