कोटा में कुत्तों के झुंड ने 5 साल के बच्चे नोंचा, दांतों से खा गए प्राइवेट पार्ट...12 जगहों पर घाव
Kota Dog Bitten News: राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में आवारा कुत्तों का भारी आतंक चल रहा है जहां मासूमों को कुत्ते असहनीय जख्म दे रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला शहर के गुलाबबाड़ी इलाके का है जहां एक 5 साल के एक मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक बच्चा घर के पास अपनी मां के साथ कहीं जा रहा था इसी दौरान 3-4 कुत्ते उस पर टूट पड़े. कुत्तों के इस जानलेवा हमले में मासूम की पीठ, हाथ, पैर, कमर सहित 12 जगहों पर घाव हो गए हैं. वहीं कई जगह तो आधा इंच तक गहरे घाव बताए जा रहे हैं.
वहीं बच्चे पर कुत्ते इस तरह टूटे कि उसके प्राइवेट पार्ट पर फिलहाल 3 मोटे टांके लगाए गए हैं. हमले के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कुत्तों को जैसे-तैसे भगाकर मासूम की जान बचाई. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर भागे. बता दें कि घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.
3-4 कुत्ते मासूम पर टूट पड़े
बता दें कि शहर के विक्रम चौक गुलाबबाड़ी में रामपुरा के रहने वाले कमलेश जैन का 5 साल का बेटा देवांश एचकेजी में पढ़ाई करता है और हमेशा की तरह वह घर से 50 कदम की दूरी पर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था और साथ में उसकी मां भी साथ थी.
इस बीच घर से 5 कदम दूर चलते ही गली के कुछ आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. कुत्तों के टूटने पर देवांश जोर से चिल्लाया लेकिन कुत्तों ने उसको जकड़ लिया और करीब 12 जगहों पर काट लिया. कुत्तों के इस हमले में बच्चे के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से घायल हो गए.
प्राइवेट पार्ट पर लगे 3 टांके
वहीं घटना को लेकर बच्चे के पिता ने बताया कि हमले के 15 मिनट बाद ही बच्चे को नजदीक स्थित रामपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां स्टाफ ने ड्रेसिंग की और इंजेक्शन लगाया. वहीं डॉक्टरों ने बाद में इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए गुप्तांग पर 3 मोटे टांके भी लगाए. इसके अलावा पीड़ित के पिता का आरोप है कि संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल बच्चे को आधे घंटे तक स्टाफ ने अटैंड नहीं किया जिसके बाद वो मासूम को एक निजी अस्पताल लेकर गए.