टीचर या हैवान? कोटा के आर्मी स्कूल में छात्राओं के साथ करता था गंदी हरकत...3 साल बाद पुलिस ने दबोचा
Kota Latest News: कोटा। विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में बिना भेदभाव के सभी के साथ समान रूप से बर्ताव किया जाता है। इसके साथ ही शिक्षक भगवान का रूप होता है। गुरू को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। लेकिन आज के इस कलयुगी दुनिया में हमें हर इंसान से बचने की जरूरत है। इंसान के रूप में कुछ भेड़िए समाज के बीच रह रहे हैं और इन्हें पहचानने की सख्त जरूरत है।
टीचर करता था गंदी हरकत
कोटा को एजुकेशन हब के तौर पर जाना जाता है। यहां पर करोड़ों स्टूडेंट्स अपने सपनों को पूरा करने के लिए बाहर से आते हैं। पढ़ाने वाले टीचर्स पर छात्रों को सबसे ज्यादा भरोसा होता है। अगर क्या हो कि यही टीचर्स ही अपनी मर्यादा को लांघकर अनुचित काम करने लगें। (Kota Latest News)
कोटा के एक आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्राओं के साथ खेलकूद के दौरान शारीरिक रूप से छूने और छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल टीचर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कोटा शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने की है। आरोपी पिछले 3 साल से फरार चल रहा था। (Kota Latest News)
छात्राओं ने की थी शिकायत
नयापुरा थाना प्रभारी लक्ष्मी चंद ने कहा 4 अगस्त 2017 को एक महिला ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि स्कूल का टीचर संतोष कुमार खेलकूद के दौरान छात्राओं से बेड टच करता है औक उनके साथ छेड़छाड़ भी करता है। टीचर कई बार अभद्र भाषा का भी प्रयोग करता है। छात्राओं ने इस आरोपी टीचर की शिकायत मौखिक और लिखित रूप से दी थी। (Kota Latest News)
महिला की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को भगोड़ा घोषित किया था और स्टेंडिंग वारंट जारी कर रखे थे। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। (Kota Latest News)
.