राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

KOTA Highway Viral Couple: कोटा हाईवे पर दिखाई दिया 'कबीर सिंह' जैसा प्यार, प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल...

KOTA Highway Viral Couple: राजस्थान। आपने शहीद कपूर की फिल्म का किरदार देखा होगा जिसमें चलती मोटरसाइकल पर प्यार करते दिखाई दे रहे हैं। परंतु राजस्थान में कोटा हाईवे पर ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। हाईवे पर चलती...
10:40 PM May 22, 2024 IST | Bodhyani Sharma

KOTA Highway Viral Couple: राजस्थान। आपने शहीद कपूर की फिल्म का किरदार देखा होगा जिसमें चलती मोटरसाइकल पर प्यार करते दिखाई दे रहे हैं। परंतु राजस्थान में कोटा हाईवे पर ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। हाईवे पर चलती बाईक (KOTA Highway Viral Couple) पर एक युवा प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें करते दिखाई दिए। कई बार युवा सार्वजनिक सड़कों पर रील बनाने के लिए सार्वजनिक नियमों से जुड़े नियमों का उल्लंघन करते हैं। इसके अलावा कई बार मशहूर होने या सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए सार्वजनिक जगहों पर गलत हरकतें भी की जाती हैं।

चलती बाईक पर अश्लील हरकतें

हाल ही में सोशल मीडिया पर राजस्थान का एक वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि चलती बाईक (KOTA Highway Viral Couple) पर एक जोड़ा अश्लील हरकतें करते दिखाई दिया। राजस्थान के कोटा हाईवे पर बनी इस वीडियो में एक युवक और युवती खतरनाक तरीके से बाइक चला रहे थे। यह घटना नेशनल हाईवे 52 से सामने आई है। इस घटना में बाइक की स्पीड के साथ रोमांस देखने को मिल रहा था। हालाँकि ये घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। खतरनाक स्टंट करते हुए हाईवे पर चल रहे यात्रियों ने भी इसको देखा।

तेज़ चलती बाईक पर अश्लील हरकतें

इसके अलावा लड़की इसी बाइक पर बैठकर युवक के साथ अश्लील हरकतें भी कर रही थी। इस दौरान युवक की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले सभी लोग इस युवक-युवती को आश्चर्य से देख रहे थे। इसके अलावा इस खतरनाक (KOTA Highway Viral Couple) सवारी के कारण नेशनल हाईवे पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। अन्य यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया। हालांकि, इन दोनों लोगों को कोटा से बूंदी जाने वाली सड़क पर देखा गया। इसके अलावा इस बाइक के नंबर प्लेट पर कोटा का रजिस्ट्रेशन देखा गया। तभी इस पूरी घटना का वीडियो इस बाइक का पीछा कर रहे लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैला।

ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan Admitted To Hospital: KKR टीम को IPL में सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती...

ये भी पढ़ें : Bhander MP News: शादी के लिए तैयार दुल्हन, दूल्हा नहीं आया, शादी से पहले कई बार....

Tags :
KotaKOTA Highway Viral CoupleKOTA HIGHWAY VIRAL VIDEOKota NewsRajasthanRajasthan NewsViral Videoकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article