• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: इन 53 गांवों में पहली बार बजेगी मोबाइल की घंटी...लेकिन कब? जानिए पूरा प्लान!

Hadoti 4G mobile service:  हाड़ौती संभाग के 53 गांवों में जल्द ही पहली बार मोबाइल की घंटी बजेगी, जिससे 26,000 से अधिक लोग इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं का लाभ (Hadoti 4G mobile service) उठा सकेंगे। ये गांव अभी तक किसी भी...
featured-img
Hadoti 4G mobile service:  हाड़ौती संभाग के 53 गांवों में जल्द ही पहली बार मोबाइल की घंटी बजेगी, जिससे 26,000 से अधिक लोग इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं का लाभ (Hadoti 4G mobile service) उठा सकेंगे। ये गांव अभी तक किसी भी मोबाइल नेटवर्क के दायरे में नहीं थे, लेकिन भारत सरकार के 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल यहां 4जी मोबाइल टावर स्थापित कर रहा है।
क्या कहना है बीएसएनएल के महाप्रबंधक का?

दिसंबर तक इन गांवों में बीएसएनएल की दूरसंचार सेवा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे हजारों परिवार डिजिटल दुनिया से जुड़ सकेंगे। बीएसएनएल के महाप्रबंधक गोविंद गुप्ता ने बताया कि इन गांवों में नेटवर्क न होने का कारण उनका दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में स्थित होना है। ये क्षेत्र आदिवासी और वन क्षेत्रों से सटे हुए हैं, जिनके कारण अब तक कोई मोबाइल ऑपरेटर कंपनी यहां सेवा नहीं दे पाई थी।

दिसंबर तक 4जी इंटरनेट की हाई स्पीड सेवा

बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार, 4जी नेटवर्क से जुड़ने के बाद इन गांवों में 50 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट चलेगा। 700 मेगाहर्ट्ज और 850 मेगाहर्ट्ज के उपकरणों की मदद से इंटरनेट की स्पीड और एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है।

16 गांवों में 4जी सेवा शुरू

हाड़ौती के 53 गांवों में से 16 गांवों में 4जी इंटरनेट की सेवा पहले ही शुरू की जा चुकी है। बारां जिले में 5, रावतभाटा में 5 और बूंदी व झालावाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में 3-3 टावर लगाए जा चुके हैं। बीएसएनएल एजीएम रेखा मीणा ने बताया कि इन क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिलने से ग्रामीण बेहद उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: डेंगू का हमला.. RAS ऑफिसर की मौत के बाद क्या... स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई?

यह भी पढ़ें: सुर बदलेंगे,’ गजेंद्र शेखावत ने डोटासरा को दी चेतावनी...पेपर लीक का सच सामने आएगा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो