राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: क्लास रुम में अचानक बेहोश क्यों हुए 9 बच्चे ? गैस रिसाव पर क्या बोला फैक्ट्री प्रबंधन?

कोटा के सिमलिया के गांव में फैक्ट्री से निकली गैस से सरकारी स्कूल के बच्चे बेहोश हो गए, अब कंपनी ने सफाई दी है।
04:39 PM Feb 16, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Kota Gas Leak Case Rajasthan: कोटा के सिमलिया के गढ़ेपान गांव में फैक्ट्री से निकली गैस से स्कूल के बच्चे बेहोश होने की घटना के बाद ग्रामीण नाराज हैं। (Kota Gas Leak Case Rajasthan) शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी घटना की जांच कर रहा है। इस बीच इस मामले में अब फैक्ट्री प्रबंधन का भी बयान आया है।

स्कूल में अचानक बेहोश होने लगे बच्चे

कोटा के सिमलिया के गढेपान गांव में कल सनसनी फैल गई। यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे क्लास रुम में पढ़ते पढ़ते बेहोश होने लगे। एक के बाद एक कई बच्चे बेहोश हुए तो स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों ने स्कूल के फोन से अपने पैरेंट्स को घटना की जानकारी दी। स्कूल के टीचर बेहोश बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे। स्कूल का कहना है कि स्कूल के पास ही यूरिया खाद बनाने की फैक्ट्री है, जिससे निकली गैस से बच्चे बेहोश हुए।

स्कूल के पास की फैक्ट्री से गैस रिसाव

यूरिया खाद बनाने वाली फैक्ट्री और सरकारी स्कूल दोनों आसपास बने हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से शनिवार सुबह 11 बजे गैस का रिसाव हुआ, यह गैस हवा के साथ पास ही बने स्कूल पहुंच गई। बच्चों ने क्लास रुम की खिड़कियां खोली तो एक साथ हवा के साथ गैस अंदर आ गई, इससे कई बच्चे बेहोश हो गए। इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से भी जांच की जा रही है।

फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना पर दी सफाई

फैक्ट्री से निकली गैस से स्कूल के बच्चों के बेहोश होने के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच फैक्ट्री प्रबंधन का भी बयान आया है, फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि कारखाना सभी सुरक्षा और पर्यावरण मानकों के साथ ही चलाया जा रहा है। इस घटना की जांच हो रही है, जांच में फैक्ट्री प्रबंधन पूरी तरह सहयोग को तैयार है। इधर, कोटा जिला ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कहा कि पुलिस ने कारखाना प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में धर्मांतरण की साजिश...! मकान से आ रही थी आवाज, पुलिस पहुंची तो क्या मिला?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: संयम पथ पर राजस्थान की चार बेटियां...सैकड़ों किमी पैदल चलीं, घर वालों को मनाया, अब दीक्षा

Tags :
education minister Madan Dilawarkota accident newsKota Gas Leak Case RajasthanKota NewsKota policeKota School Gas LeakRajasthan Newsकोटा गैस लीक केसकोटा न्यूज़कोटा में गैस रिसाव से स्कूली छात्र बेहोशराजस्थान न्यूज़
Next Article