राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Crime News: घर के बाहर खड़ी थी कार, अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग...

08:48 PM May 04, 2024 IST | Surya Soni

Kota Crime News: कोटा। शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात कोटा शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोटा में रोजाना कई तरह की आपराधिक घटना सामने आ रही है। हालांकि पुलिस भी पूरी सतर्कता के साथ शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए लगी हुई है। लेकिन इसके बाद भी आपराधिक घटनाएं (Kota Crime News) देखने को मिल रही हैं। अब ताज़ा मामला कोटा शहर के महावीर नगर का बताया जा रहा है। जहां घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात लोग आग लगा गए।

घर के बाहर खड़ी थी कार:

बता दें इस घटना से इलाके में लोग हैरान रह गए। घर के बाहर खड़ी कार में आगजनी की घटना महावीर नगर थर्ड की बताई जा रही है। इस घटना के बाद कार मालिक ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना को लेकर कार मालिक ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज में बताया कि उनकी कार मकान के बाहर खड़ी थी। देर रात बदमाशों ने पहले कार के शीशे तोड़े और फिर कार को जलाने के मकसद से उसमें आग लगाई।

रात करीब साढ़े तीन बजे की घटना:

कोटा शहर में बदमाशों का खौफ देखने को मिल रहा है। देर रात हुई इस घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल बन गया। इस घटना के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सुचना दी। गनीमत रही कि इस बारे में कुछ देर में पता चल गया था। लोगों ने आग बुझाई वरना कार का पेट्रोल टैंक भी फट सकता था। इससे बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े: इस PM योजना में 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन, जानें इससे जुड़े लाभ

Tags :
kota crime newskota hindi newskota latest crime newskota samacharRajasthan Firstrajasthan samacharकोटा ताज़ा ख़बर
Next Article