राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota Crime: कोटा में हवाई फायरिंग, लोगों में फैली दहशत

Kota Crime कोटा। कोटा में मंगलवार को हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। बताया जाता है कि महावीर नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। गोली चलने की आवाज आने पर इलाके में दहशत फैल...
09:19 PM May 07, 2024 IST | Sandeep Kumar Dubey

Kota Crime कोटा। कोटा में मंगलवार को हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। बताया जाता है कि महावीर नगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। गोली चलने की आवाज आने पर इलाके में दहशत फैल गई। घटना से जुड़ा एक फुटेज भी सामने आया है।

इस फुटेज को देखकर साफ लग रहा है कि बदमाश जानबूझकर क्षेत्र में दहशत फैलाने और किसी को डराने के इरादे से फायरिंग कर रहे हैं। फिलहाल इस बाबत पुलिस की जांच जारी है।

मामला महावीर नगर विस्तार योजना से जुड़ा है। वायरल हुई वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां दो बदमाश गली से बाइक से जा रहे हैं।इसी दौरान (Kota Crime) एक बदमाश अपने हाथ से कट्टे से फायर कर देता है। इससे लोग दहशत में आ जाते हैं। गली में अफरातफरी मच जाती है।

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की घटना

गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ भी करती है।  इसी बीच (Kota Crime)  यहां रहने वाले भवानी सिंह ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे का समय रहा होगा जब यह वारदात हुई। गली में दो बाइक सवार तेज स्पीड में आए। उन्होंने हवाई फायरिंग की।

बाहर आकर देखा तो लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाश हवाई फायर करते हुए दिख रहे हैं। इन्होंने पास की गली में भी फायर किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयाना किया। महावीर नगर पुलिस थाने के सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज लिया गया है। (Kota Crime) इसके आधार पर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Health Department Action : स्वास्थ्य विभाग ने 300 किलो नमकीन की जब्त, सैंपल जयपुर भेजे

यहां फायरिंग आम बात

गौरतलब है कि कोटा में जब तब इस की वारदातें सामने आती रहतीं हैं। इस दौरान कई बार वहां बदमाश एक दूसरे के घरों के बाहर भी फायरिंग कर देते हैं। (Kota Crime) इस तरह की घटना पिछले कुछ वर्षों में यहां बढ़ीं हैं जिसे लेकर पुलिस भी खासी चिंतित रहती है। पुलिस ने मामले की जांच जल्द पूरी कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Crime Nagaur : पुलिस गिरफ्त में महिला ठग, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे दिलाने का झांसा देकर ठगे 20

 

Tags :
firing in kotakota crime newslatest crime news in hindilatest news in hindilatest news in Rajasthanकोटा ताज़ा ख़बरकोटा न्यूज़राजस्थान की खबरेंहिंदी की ताजा खबरें
Next Article