Rajasthan: अब असम के JEE स्टूडेंट ने दी जान...! कोटा में 15 दिन में छठवां सुसाइड
Kota Coaching Student Suicide: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा से फिर दुखद खबर है, यहां आज 18 साल के कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया। (Kota Coaching Student Suicide) छात्र असम का रहने वाला था, कोटा में JEE की तैयारी कर रहा था। कोटा में पिछले 15 दिनों में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह छठा केस है, जिसके बाद अभिभावकों के साथ पुलिस-प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है कि आखिर कोचिंग सिटी में युवा क्यों खौफनाक कदम उठा रहे हैं।
हे भगवान! कोटा को किसकी नजर लग गई?
- कोटा में आज एक दिन में दूसरा स्टूडेंट सुसाइड
- जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर में असम निवासी छात्र पराग ने किया सुसाइड
- छात्र 2 साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की कर रहा था तैयारी
- बुधवार को ही 24 साल की कोचिंग… pic.twitter.com/2RxMpTANwG
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) January 22, 2025
अब असम के कोचिंग छात्र ने दी जान
कोटा में आज फिर 18 साल के एक कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। कोचिंग स्टूडेंट पराग असम का रहने वाला था और कोटा में JEE की तैयारी के लिए आया था। स्टूडेंट कोटा के महावीर नगर में रहता था,27 जनवरी को ही उसका एग्जाम होना था, मगर इससे पहले ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मां भी अभी कोटा में ही बताई जा रही हैं, हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
आज ही गुजरात की आफसा ने लगा ली फांसी
कोटा में आज ही पराग से पहले एक छात्रा के सुसाइड का मामला आया था। जवाहर नगर थाना इलाके में ही प्रतीक्षा रेजिडेंसी में रहने वाली 24 साल की कोचिंग छात्रा अफशा शेख ने सुसाइड कर लिया था। अफसा शेख गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी। 6 महीने पहले ही वह प्रतीक्षा रेजिडेंस में रहने आई थी। फ्लैट के रूम में उसने फंदा लगाकर जान दे दी।
15 दिन में 6 स्टूडेंट ने की आत्महत्या
कोचिंग सिटी कोटा में देशभर से छात्र-छात्रा पढ़ाई करने आते हैं। इस वजह से कोटा कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर है, मगर इस साल यहां शुरुआत से ही दुखद खबर सुनने को मिल रही है। कोटा में पिछले 15 दिनों में छह स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। 7 जनवरी को हरियाणा के नीरज ने सुसाइड कर लिया था। अगले ही दिन एमपी के अभिषेक ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद से अब तक 6 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं।
क्यों खौफनाक कदम उठा रहे छात्र?
कोचिंग सिटी कोटा में 15 दिन में 6 स्टूडेंट्स के सुसाइड के आंकड़े डराने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर कोचिंग स्टूडेंट क्यों इतना खौफनाक कदम उठा रहे हैं? कोटा में प्रशासन भी स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की पहल करवा चुका है, कोचिंग सेंटर्स को कई नियम-कायदों से पाबंद किया गया है। इसके बावजूद आखिर ऐसा कौनसा तनाव है? जिससे स्टूडेंट्स परेशान हैं।
यह भी पढ़ें:गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा.. नशे की लत....शराब पी रहे बच्चे, सरकार क्यों चुप है?
यह भी पढ़ें:Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर बड़ा अपडेट..हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने क्या आदेश दिया?
.