राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"मैं पढ़ाई नहीं कर पाया..मुझे माफ कर देना..." कोटा में दादा-दादी से माफी मांग छात्र ने मौत को गले लगाया

Kota Coaching Student Suicide: "मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना..." ये शब्द किसी अभिभावक का दिल तोड़ देने के लिए काफी थे। कोटा, जो आजकल शिक्षा का गढ़ बन चुका है, वहां एक और छात्र...
12:46 PM Jan 09, 2025 IST | Arjun Arvind

Kota Coaching Student Suicide: "मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना..." ये शब्द किसी अभिभावक का दिल तोड़ देने के लिए काफी थे। कोटा, जो आजकल शिक्षा का गढ़ बन चुका है, वहां एक और छात्र ने अपनी जान ले ली। 19 वर्षीय अभिषेक लोधा, जो मध्य प्रदेश के गुना जिले के मथुरा लाल चक गांव का रहने वाला था.

कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में पीजी में रहकर अपनी जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। क्या शिक्षा के बोझ और मानसिक दबाव ने उसे इस खौफनाक कदम के लिए मजबूर किया? अभिषेक के इस दर्दनाक कदम ने न केवल उसके परिवार को तोड़ा, (Kota Coaching Student Suicide) बल्कि उस सिस्टम को भी सवालों के घेरे में डाल दिया, जो छात्र के भविष्य को सवारने का दावा करता है।

कोटा में आगमन...पढ़ाई का सफर

अभिषेक लोधा, जो मध्य प्रदेश के गुना जिले के मथुरा लाल चक गांव का रहने वाला था, मई 2024 में कोटा आया था। यहां आकर उसने जेईई एडवांस्ड की तैयारी शुरू की थी। अभिषेक के ताऊ के बेटे की शादी 6 फरवरी को होने वाली थी और उसने चाचा से शादी में आने का वादा किया था, लेकिन जिंदगी ने उसे एक और रास्ता दिखाया। कोटा में मात्र दो दिनों के भीतर यह दूसरी घटना थी, जब एक कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या की।

अंतिम बातचीत ...दुखद खबर

अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा, जो पेशे से किसान हैं, ने बताया कि उन्होंने बेटे से आखिरी बार 7 जनवरी को बात की थी। इसके बाद, 8 जनवरी की शाम को पीजी से फोन आया कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है। यह खबर उनके लिए एक गहरे सदमे से कम नहीं थी। अभिषेक के चचेरे भाई अजय ने बताया कि उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था, "मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना।"

पारिवारिक बातचीत... आत्महत्या का कारण

अभिषेक के चाचा राकेश लोधा ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले अभिषेक से फोन पर बात की थी। उन्होंने पूछा था कि पढ़ाई कैसी चल रही है, तो अभिषेक ने अच्छे से पढ़ाई करने की बात कही थी। साथ ही, उसने बताया था कि पेपर खत्म होने के बाद वह शादी में आएगा। हालांकि, इस दुखद घटना के बाद, परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, क्योंकि अभिषेक ने खुद सुसाइड नोट में लिखा था कि वह पढ़ाई में पीछे रह गया था।

कोटा में सुसाइड की घटना ...पुलिस कार्रवाई

विज्ञान नगर थाना के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि 8 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि एक कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि अभिषेक पंखे से लटका हुआ था। पीजी के रूम में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं थी, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी बन गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शिफ्ट किया और परिजनों को सूचना दी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: Kota: इंजीनियर बनने हरियाणा से कोटा आया...! 19 साल के कोचिंग स्टूडेंट नीरज ने क्यों दे दी जान?

Tags :
Coaching Student Suicide KotaCoching student suicideJEE AdvancedKota NewsKota News RajasthanKota News UpdatesKota Student suicidekota student suicide caseskota student suicide news todayRajasthan Newsअभिषेक लोधा आत्महत्याकोटा न्यूज़कोटा न्यूज़ अपडेटकोटा न्यूज राजस्थानकोटा में 2 स्टूडेंट ने किया सुसाइडकोटा सुसाइड केस
Next Article