• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: कोटा में हाई-वे पर पलटी अहमदाबाद से आ रही बस, बूंदी में DSP की कार को मारी टक्कर, एक मौत

कोटा में अहमदाबाद से आ रही बस हाई-वे पर पलट गई, 15 यात्री घायल हो गए। बूंदी में DSP की गाड़ी को टक्कर मारकर ट्रक पलट गया।
featured-img

Kota Accident News: राजस्थान में आज कोटा और बूंदी दो जगह सड़क हादसों में 16 लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। (Kota Accident News) कोटा में अहमदाबाद से एमपी के भिंड मुरैना जा रही बस हाई-वे पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरा हादसा बूंदी में हुआ, जहां ट्रक ने DSP की कार को टक्कर मार दी, टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई।

कोटा में हाई-वे पर पलटी यात्री बस

कोटा में शुक्रवार तड़के NH-27 पर अहमदाबाद से भिंड मुरैना जा रही एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस रोड एक्सीडेंट में करीब 15 यात्री घायल हो गए। जिन्हें कोटा जिला मुख्यालय स्थित महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, हालांकि बताया जा रहा है कि हादसे में गनीमत से किसी को ज्यादा चोट नहीं है। उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी जाएगी।

अहमदाबाद से आ रहे 15 यात्री घायल

सीमलिया पुलिस थाने के ASI हरिराज सिंह के मुताबिक हादसा NH 27 पर पोलाईकलां गांव में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ है। तड़के साढ़े चार बजे के करीब अहमदाबाद से भिंड मुरैना जा रही स्लीपर बस डिवाइडर के पास पलट गई। इससे बस में सवार यात्री घायल हो गए। इलाज के बाद अधिकतर यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया है। दो-तीन यात्रियों का इलाज जारी है। बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होने की बात आ रही है।

बूंदी में ट्रक ने DSP की कार को मारी टक्कर

बूंदी में नेशनल हाई-वे 52 पर देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक सरकारी एसयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना में एसयूवी गाड़ी में सवार बूंदी साइबर सेल प्रभारी DYSP अनिल जोशी, उनके ड्राइवर और गनमैन घायल हो गए। वहीं ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की उसके नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। तालेड़ा थानाधिकारी अजीत बागडोलिया के मुताबिक हादसा तालेड़ा थाना क्षेत्र में बल्लोप के पास हुआ। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए कोटा अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 विवाद पर अब क्या बोली सरकार? हाईकोर्ट में दिया जवाब

यह भी पढ़ें: Apoorva Makhija: विवादों में घिरी अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को आएंगी उदयपुर ? खास है यहां आने की वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो