• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ASI सुरेंद्र सिंह को सलाम....कौन थे पुलिस के जांबाज सिपाही, जिनकी CM भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी टैक्‍सी ने ली जान

ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेश को कल एक दु:खद घटना का सामना करना पड़ा जहां राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को NRI चौराहे के पास से गुजर रहे काफिले...
featured-img

ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेश को कल एक दु:खद घटना का सामना करना पड़ा जहां राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को NRI चौराहे के पास से गुजर रहे काफिले में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की जबरदस्त टक्कर हुई. इस दौरान वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उस टैक्सी को रोकने की कोशिश की लेकिन वह कार ASI को जोरदार टक्कर मारते हुए सीएम के काफिले में जा घुसी.

इस हादसे में सुरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए और देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है. बता दें कि इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी सहित 7 अन्य लोग घायल हुए थे जिनका अभी इलाज चल रहा है. वहीं हादसे के बाद पुलिस के जवानों को जिस अस्पताल में भर्ती किया गया था वहां सीएम खुद घायलों से मिलने भी गए थे.

सुरेंद्र सिंह के सिर में लगी गंभीर चोट

बता दें कि घायल ASI सुरेंद्र सिंह चौधरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा जिसके बाद देर रात उनका पोस्टमॉर्टम जयपुरिया अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक सिंह के सिर पर गंभीर चोट के कारण उन्हें चार बार सीपीआर दिया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके. इस हादसे के बाद सिंह के परिवार और उनके महकमे में मातम छा गया है. ASI सुरेंद्र सिंह मूलत: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठ का माजरा (नीमराना) के रहने वाले थे और वर्तमान में जयपुर के वैशाली नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे.

पीछे छोड़ गए एक बेटा-एक बेटी ..

वहीं सिंह की पत्नी संस्कार स्कूल वैशाली नगर में टीचर के पद पर काम करती है. उनके एक बेटा और एक बेटी है. ASI के बेटे ने हाल ही में MBBS की डिग्री हासिल की है. वहीं सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन रहे हैं. वहीं वर्तमान में सुरेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस के ट्रैफिक विभाग में ड्यूटी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह जानवरों से खासा लगाव रखते थे वह रात को ड्यूटी से ऑफ होने के बाद सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को पिछले 25 सालों से खाना खिलाने आ रहे थे.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो